ऑटो: नई BMW 530i Sport भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां

BMW 5 Series 530i Sport launched in India, Know Price
ऑटो: नई BMW 530i Sport भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां
ऑटो: नई BMW 530i Sport भारत में हुई लॉन्च, जानें इसकी कीमत और खूबियां
हाईलाइट
  • 6.1 सेकंड में यह कार 0 से 100 kmph की रफ्तार
  • इसकी एक्स-शोरूम कीमत 55.40 लाख रुपए रखी है
  • ड्राइविंग के लिए कंपनी ने इसमें पांच मोड दिए गए हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW (बीएमडब्ल्यू) ने भारत में अपनी नई 5 सीरीज सेडान BMW 530i Sport (बीएमडब्लू 530आई स्पोर्ट) को लॉन्च कर दिया है। यह कार BS6 मानक वाले इंजन के साथ बाजार में उतारी गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 55.40 लाख रुपए रखी है। यह कार मेटालिक पेंटवर्क- मिनरल व्हाइट, ब्लैक सैफायर, मेडिटेर्रेनियन ब्लू और ब्लूस्टोन मेटालिक  कलर में उपलब्ध है।

बीएमडब्ल्यू इंडिया ने नई BMW 530i Sport में कई सारे नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। इस कार को कंपनी BMW ग्रुप प्लांट चेन्नई में स्थानीय रूप से बना रही है। नए वेरिएंट के साथ ही बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की रेंज अब चार वेरिएंट्स, दो पेट्रोल और दो डीजल में उपलब्ध है। आइए जानते इस कार के बारे में...

Auto Expo 2020: Volkswagen T-Roc की बुकिंग शुरू

इंजन और पावर
BMW 530i Sport में ट्विनपावर टर्बो टेक्नोलॉजी के साथ 2-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 252 hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। 

ड्राइविंग के लिए कंपनी ने इसमें पांच मोड दिए गए हैं, इनमें कम्फर्ट, इको प्रो, स्पोर्ट, स्पोर्ट प्लस और अडेप्टिव शामिल हैं। बात करें स्पीड की तो महज इसे 6.1 सेकंड में यह कार 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। 

फीचर्स
इस लग्जरी कार में BMW डिस्प्ले डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले Key, एम्बिएंट लाइटिंग, अडैप्टिव LED हेडलाइट्स, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12.3-इंच मल्टी-फंक्शनल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

इसके अलावा इस कार में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, मल्टीफंक्शन स्पोर्ट लेदर स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन, बीएमडब्ल्यू ऐप और जेस्चर कंट्रोल कम्पेटिबिलिटी। एक 16-स्पीकर के साथ हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, 360-डिग्री पार्किंग कैमरा ​जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। 

Kia Motors ने पेश की कॉम्पैक्ट एसयूवी "Sonet", जानें खूबियां

सुरक्षा फीचर्स
सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस कार में 6 एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ ब्रेक असिस्ट, एक्टिव PDC रियर, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC) के साथ डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल (DTC), कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBS), हिल डिसेंट कंट्रोल (HDC), साइड-इम्पेक्ट प्रोटेक्शन, रनफ्लैट टायर्स (RFT) के साथ रेनफोर्स्ड साइडवॉल्स, इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल इमोबिलाइजर, क्रैश सेंसर और इंटीग्रेटेड इमर्जेंसी स्पेयर व्हील मिलते हैं 

इनसे होगा मुकाबला
नई BMW 530i Sport का मुकाबला Mercedes-Benz E-class (मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास), Jaguar XF (जगुआर एक्सएफ), Audi A6 (ऑडी ए 6) और Volvo S90 (वोल्वो एस 90) जैसे लग्जरी सेडान कारों से होगा। 
 

Created On :   14 Feb 2020 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story