Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 15 Feb 2025 7:19 PM IST
Jabalpur News: कमर्शियल बिल्डिंग में बेसमेंट की जांच बंद, फिर होने लगा पार्किंग का दुरुपयोग
शहर की कमर्शियल बिल्डिंगों में पार्किंग के लिए बनाए गए बेसमेंट का खुलेआम दुरुपयोग किया जा रहा है। स्थिति यह है कि ज्यादातर बेसमेंट में ऑफिस और दुकानें चल रही हैं। इसके कारण कमर्शियल बिल्डिंगों में आने वाले वाहनों की सड़क पर पार्किंग हो रही है। इससे जाम लग रहा है। इसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
- 15 Feb 2025 7:07 PM IST
दिल्ली कैपिटल्स ने जीता टॉस, पहले करेगी गेंदबाजी
विमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आमने-सामने है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
- 15 Feb 2025 6:56 PM IST
महाकुंभ में फिर लगी आग, कई पंडाल जलकर हुए खाक!
यूपी के प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में फिर आग लगने की घटना सामने आई है। महाकुंभ मेला इलाके के सेक्टर 18 और 19 में शनिवार को कई पंडालों में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। किसी के हताहत होने की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
- 15 Feb 2025 6:56 PM IST
हिटमैन के हाथों से छिन सकती है भारतीय टेस्ट टीम की कमान, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
रेड बॉल क्रिकेट में हिटमैन के लगातार गिरते प्रदर्शन को मद्देनजर रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आगे की प्लानिंग करने में लग गया है। क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी और आईपीएल 2025 के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस बीच कप्तान शर्मा को लेकर एक चौंका देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में रोहित के हाथों से टीम की कप्तानी छिन ली जाएगी। वहीं, उनकी जगह टीम की बागडोर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है।
- 15 Feb 2025 6:42 PM IST
म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन विदेश मंत्री जयशंकर ने पूर्व नाटो प्रमुख से की मुलाकात
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शनिवार को जर्मनी में 61वें म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन (एमएससी) के मौके पर कई महत्वपूर्ण बैठकें कीं। इनमें नॉर्वे के पूर्व प्रधानमंत्री और उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के पूर्व महासचिव का पद संभाल चुके जेन्स स्टोलटेनबर्ग के साथ मीटिंग शामिल थी। विदेश मंत्री जयशंकर ने एक्स पर लिखा, "आज दिन की शुरुआत नॉर्वे के वित्त मंत्री और म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के इनकमिंग चेयर जेन्स स्टोलटेनबर्ग के साथ बैठक से हुई। वैश्विक सुरक्षा ढांचे पर उपयोगी बातचीत हुई।"
- 15 Feb 2025 6:34 PM IST
महाकुंभ के सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडालों में लगी आग
प्रयागराज में महाकुंभ के सेक्टर 18 और 19 के बीच कई पंडालों में आग लग गई है।
- 15 Feb 2025 6:29 PM IST
पीएम मोदी ने संत सेवालाल महाराज को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूज्य संत श्री सेवालाल महाराज को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक तस्वीर भी शेयर की और कहा कि उनके (सेवालाल महाराज) संदेशों ने समाज की हर पीढ़ी को संवेदनशील और करुणामय जीवन के लिए प्रेरित किया है।
- 15 Feb 2025 6:21 PM IST
बर्फ-हिम खेलों में जापान और चीन के बीच सहयोग मजबूत होने की उम्मीद हराडा मासाहिको
पूर्वोत्तर चीन के हेइलोंगच्यांग प्रांत के हार्पिन शहर में आयोजित 9वें एशियाई शीतकालीन खेलों में भाग लेने वाले जापानी प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष हराडा मासाहिको ने हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप को दिए एक विशेष साक्षात्कार में आशा व्यक्त की कि जापान और चीन बर्फ-हिम परियोजनाओं में सहयोग को मजबूत करेंगे, प्रतिस्पर्धात्मक स्तरों के सुधार को बढ़ावा देते हुए बर्फ और हिम खेलों में भाग लेने और शीतकालीन खेलों के आकर्षण का अनुभव करने के लिए अधिक लोगों को आकर्षित करेंगे।
- 15 Feb 2025 5:59 PM IST
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अपने अंतिम चरण में- सीएम मोहन यादव
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मुझे खुशी है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। हमारी टीमें काम पर लगी हुई हैं। मैं कह सकता हूं कि भोपाल में होने जा रहा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है। हमें सभी जिलों के लिए बड़े निवेश के प्रस्ताव मिल रहे हैं।"
- 15 Feb 2025 5:55 PM IST
‘वैश्विक संयुक्त चेतना सम्मेलन’ में दीप प्रज्ज्वलित किया
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में ‘वैश्विक संयुक्त चेतना सम्मेलन’ में दीप प्रज्ज्वलित किया।
Created On :   15 Feb 2025 8:00 AM IST