IPL 2025: माही के कप्तानी में जीत की तलाश में उतरेगी CSK, लय में वापस आना चाहेगी KKR, यहां देखें दोनों टीमों के पॉसिबल प्लेइंग इलेवन

माही के कप्तानी में जीत की तलाश में उतरेगी CSK, लय में वापस आना चाहेगी KKR, यहां देखें दोनों टीमों के पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
  • IPL 2025 के 25वें मुकाबले में आमने-सामने होंगे CSK और KKR
  • ऋतुराज की जगह महेंद्र सिंह धोनी करेंगे टीम की कप्तानी
  • चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 25वें मुकाबले में टूर्नामेंट की सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स और गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार को खेले जाने वाले इस मैच की मेजबानी चेन्नई का ऐतिहासिक एमए चिदंबरम स्टेडियम करने वाला है। लेकिन इस मुकाबले से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह टीम की कमान पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में सौंप दी गई है।

मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की हालत कुछ ठीक नहीं है। टीम को खेले गए 5 में से केवल 1 मैच में जीत हासिल हुई है। पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल 9वें स्थान पर है। वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की हालत सीएसके के मुकाबले काफी हद तक ठीक है। उन्होंने मौजूदा सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 2 जीत हासिल हुई है। फिलहाल केकेआर पॉइंट्स टेबल के 7वें स्थान पर है। अब इस मुकाबले में दोनों टीमें जीत के साथ अपने लय में वापसी करने की पूरी कोशिश करने वाली है।

पिच रिपोर्ट

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की बात करें तो, ये मैदान गेंदबाजों के लिए काफी सफल साबित होता है। इस पिच पर अकसर स्पिनरों को काफी फायदा हुआ है। वहीं, तेज गेंदबाजों को भी कुछ हद तक सफलता मिल जाती है। सीएसके और केकेआर के बीच खेले जाने वाले मैच में भी पिच के धीमे होने की संभावना है। ऐसे में बल्लेबाजों को पॉवर प्ले में अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करनी होगी। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करना एक अच्छा विकल्प होगा, क्योंकि ओस की वजह से दूसरी पारी में पिच और धीमी होने की संभावना है।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो, आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स कुल 29 बार भिड़ चुके हैं। इनमें सीएसके ने 19 बार जीत हासिल की है तो केकेआर को 10 मैच में सफलता हासिल हुई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स

रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।

कोलकाता नाइट राइ़डर्स

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन।

Created On :   11 April 2025 12:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story