USA-China Tariff War: ट्रंप के टैरिफ के बाद चीन का एक और बड़ा कदम, 125 प्रतिशत तक बढ़ाया टैरिफ, क्या होगा ट्रंप का अगला कदम?

ट्रंप के टैरिफ के बाद चीन का एक और बड़ा कदम, 125 प्रतिशत तक बढ़ाया टैरिफ, क्या होगा ट्रंप का अगला कदम?
  • चीन की तरफ से ट्रंप पर साधा गया निशाना
  • ट्रंप के टैरिफ का दिया जा रहा है जवाब
  • 125 प्रतिशत तक चीन ने बढ़ाया टैरिफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ लागू करने के बाद से ही पूरी दुनिया में हलचल मची हुई है। अमेरिका और चीन के बीच में भी टेंशन भी लगातार बढ़ रही है। काफी ज्यादा बढ़ गई है। ट्रंप के टैरिफ लागू करने के बाद ही शी जिनपिंग ने जवाब में अपना भी टैरिफ बढ़ा दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को चीन के टैरिफ को 125 प्रतिशत बढ़ाकर 145 प्रतिशत कर दिया है। अमेरिका के इस कदम के बाद से ही चीन ने भी पलटवार करते हुए 84 प्रतिशत से बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया है।

अमेरिका का क्या है कहना?

चीन की तरफ से इस कदम को लेकर दोनों देशों के बीच में ट्रेड वॉर का खतरा बढ़ गया है। चीन के वित्त मंत्रालय की तरफ से शुक्रवार को एक बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि, अमेरिका का चीन पर असामान्य रूप से इतना ज्यादा टैरिफ लागू करना सचमुच में अंतर्राष्ट्रीय और आर्थिक बिजनेस नियमों, बुनियादी आर्थिक कानूनों का उल्लंघन है। ये एक तरफा धमकाना और जोर जबरदस्ती है।

चीन ने आगे कहा कि, अगर अमेरिका वहां पर भेजे जा रहे चीन के प्रोडक्ट्स पर टैरिफ लगाना कम नहीं करता है तो चीन उसको इग्नोर कर देगा। अमेरिका की ट्रे़ड एजेंसी के डायरेक्टर ने शुक्रवार को न्यूज एजेंसी को बताया गया है कि, रेसिप्रोकल टैरिफ और इसकी जवाबी कार्रवाई का असर काफी ज्यादा भयानक हो सकता है। चीन ने विश्व व्यापार संगठन के पास ही टैरिफ को लेकर अमेरिका के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है।

टैरिफ वॉर का असर है विजिबल

चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर का असर नजर आ रहा है। चीन की तरफ से विश्व व्यापार संगठन के पास टैरिफ को लेकर ही अमेरिका के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। साथ ही चीन और अमेरिका के बीच टैरिफ वॉर के बढ़ने से शेयर मार्केट इंवेस्टर्स में भी चिंता देखने को मिल रही है। चीन की तरफ से ट्रंप के हर एक कदम पर जवाब दिया जा रहा है। इस वजह से ग्लोबल मार्केट में माहौल गर्माया हुआ है। पूरी दुनिया के शेयर मार्केट में कुछ दिनों में ही करीब 10 ट्रिलियन डॉलर से भी ज्यादा सपाचट्ट हो चुका है। मिली जानकारी के मुताबिक, इससे सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका के शेयर मार्केट को हुआ है।

Created On :   11 April 2025 6:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story