Wakf Amendment Act: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे मुस्लिम संगठन, हिरासत में AIMIM राष्ट्रीय प्रवक्ता, महाराष्ट्र-यूपी से कोलकाता तक प्रदर्शन

- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ कई मुस्लिम संगठन
- देशभर में किया प्रदर्शन
- कानून हटाने की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून को लेकर देशभर में मुस्लिम संगठन सड़कों पर उतर आए हैं। महाराष्ट्र में शुक्रवार (11 अप्रैल) को विरोध प्रदर्शन कर रहे एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान को हिरासत में ले लिया गया है। भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात है ताकि माहौल को नियंत्रण में रखा जा सके और भीड़ बेकाबू न हो सके। सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि कोलकाता और उत्तर प्रदेश में भी मुस्लिम संगठन वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। साथ ही, नई वक्फ कानून को वापस लेने की मांग रख रहे हैं।
'वक्फ कानून वापस लिया जाए'
AIMIM के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि भायखला मस्जिद के ट्रस्टियों ने हमें मोदी सरकार द्वारा लाए गए काले वक्फ कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के लिए बुलाया था। हमारा शांतिपूर्ण विरोध पूरे देश में जारी रहेगा क्योंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और 16 अप्रैल को सुनवाई होगी। हम चाहते हैं कि जैसे कृषि कानूनों को निरस्त किया गया था, वैसे ही इस कानून को भी वापस लिया जाए।
उत्तर प्रदेश में प्रदर्शन
यूपी की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार की नमाज के बाद आसिफी मस्जिद में शिया धर्मगुरु मौलाना सैयद कल्बे जवाद के नेतृत्व में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने सऊदी अरब के मदीना में जन्नतुल बाकी के पवित्र कब्रिस्तान को ध्वस्त करने का भी विरोध किया और मांग की कि इसे फिर से बनाया जाए।
कोलकाता में प्रदर्शन
मुस्लिम समुदाय के सदस्य वक्फ संशोधन कानून के विरोध में कोलकाता की सड़कों पर उतरे। सभी ने हाथों में बैनर लेकर खूब नारेबाजी की।
Created On :   11 April 2025 5:51 PM IST