एमसीयू में प्रतिभा–2025 का भव्य समापन: विद्यार्थियों ने कला, बुद्धिमत्ता और खेल कौशल का किया शानदार प्रदर्शन

विद्यार्थियों ने कला, बुद्धिमत्ता और खेल कौशल का किया शानदार प्रदर्शन
  • विद्यार्थियों का प्रदर्शन देख कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी हुए मंत्रमुग्ध
  • गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में हुआ प्रतिभा–2025 का भव्य समापन
  • प्रतिभा में कुल 19 सांस्कृतिक एवं 5 खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित हुई

डिजिटल डेस्क,भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियों के वार्षिक आयोजन “प्रतिभा–2025” का भव्य समापन गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में हुआ। दादा माखनलाल चतुर्वेदी जी की जयंती पर शुरु हुए इस आयोजन में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मकता, वक्तृत्व-कौशल और खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों को देखकर कुलगुरु विजय मनोहर तिवारी आश्चर्यचकित हो गए और अपने समापन उद्बोधन में उन्होंने विद्यार्थियों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों की ऊर्जा, रचनात्मकता और प्रतिबद्धता की सराहना की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

इस वर्ष "प्रतिभा 2025" में कुल 19 सांस्कृतिक एवं 5 खेलकूद प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग द्वारा रंगोली, प्रोडक्शन विभाग द्वारा एकल नृत्य, एकल गायन (पाश्चात्य), मीडिया प्रबंधन विभाग द्वारा एकल वाद्य, जनसंचार विभाग द्वारा एकल गायन (भारतीय) और एकल अभिनय, विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा क्विज़ प्रतियोगिता, संचार शोध विभाग द्वारा स्वरचित काव्यपाठ का आयोजन गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में हुआ। जबकि पत्रकारिता विभाग द्वारा फीचर लेखन, निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

वेबसाइट डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजन न्यू मीडिया टेक्नोलॉजी विभाग में हुआ। कार्टून प्रतियोगिता का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग में किया गया। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन कंप्यूटर अनुप्रयोग विभाग में हुआ। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संचार शोध विभाग में हुआ। फोटोग्राफी और मोबाइल शॉर्ट फिल्म मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन विज्ञापन एवं जनसंपर्क विभाग में हुआ । इसी तरह वाद_विवाद प्रतियोगिता का आयोजन मीडिया प्रबंधन विभाग में एवं रेडियो कार्यक्रम निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन प्रोडक्शन विभाग द्वारा रेडियो कर्मवीर में हुआ। खेल प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के अंतिम दिन की एकल नृत्य हुआ जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। प्रतिभा 2025 की प्रतियोगिता को सफल बनाने में समस्त संयोजक एवं विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश वाजपेयी, डॉ. पी शशिकला, डॉ. मनीष माहेश्वरी, डॉ. मोनिका वर्मा, डॉ.पवित्र श्रीवास्तव, डॉ. आरती सारंग, डॉ. राखी तिवारी, डॉ. संजीव गुप्ता, डॉ. आशीष जोशी, डॉ. गजेन्द्र सिंह अवासिया, डॉ. परेश उपाध्याय, अनुशासन समिति में डॉ. कंचन भाटिया, डॉ मनोज पचारिया, डॉ.रविमोहन शर्मा,डॉ. बबीता अग्रवाल, विजय आनंद, लोकेन्द्र सिंह, खेल समन्वयक डॉ. सतेंद्र डहेरिया एवं सह_खेल समन्वयक डॉ. मनोज पटेल, वित्त अधिकारी रिंकी जैन, कार्यालय अधीक्षक आदित्य जैन, सब इंजीनियर मुकेश चौधरी, राहुल कुमार, संधारण प्रभारी, हमेंद्र खरे, निज सचिव राजेश शर्मा एवं यदुनाथ नापित एवं समस्त विभागीय सांस्कृतिक समन्वयकों का भरपूर सहयोग रहा। समापन समारोह का संचालन एवं समन्वय सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. उर्वशी परमार एवं डॉ.अरुण कुमार खोबरे ने किया। आभार प्रदर्शन कुलसचिव एवं प्रतिभा आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. अविनाश वाजपेयी द्वारा किया गया। इस अवसर पर सभागार में बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Created On :   11 April 2025 6:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story