Breaking News: आज की बड़ी खबरें 15 फरवरी 2025 हिंदी न्यूज़ लाइव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश दुनिया में आज क्या घटा खास। जानिए दिनभर की तमाम बड़ी खबरें
Live Updates
- 15 Feb 2025 7:22 PM IST
Jabalpur News: समझौता नहीं करने पर लिखवाई थी गोली मारने की रिपोर्ट
माढ़ोताल पुलिस ने 2 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने हत्या के प्रयास संबंधी प्रकरण में समझौता नहीं करने पर अपने साथियों की मदद से गोली मारने की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार 29 नवम्बर को मेडिकल काॅलेज में इलाजरत सिद्धबाबा रोड निवासी 30 वर्षीय अशोक वंशकार ने बताया था कि वह रेत-गिट्टी सप्लायर है।
- 15 Feb 2025 7:22 PM IST
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
शेफाली वर्मा, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिस कैप्सी, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, निकी प्रसाद, सारा ब्राइस (विकेटकीपर), शिखा पांडे, अरुंधति रेड्डी, मिन्नू मणि, राधा यादव।
- 15 Feb 2025 7:22 PM IST
Jabalpur News: कुण्डम थाना क्षेत्र के ग्राम गरियारी के पास हुआ हादसा, जांच में जुटी पुलिस
कुण्डम थानांतर्गत धमधमा तिराहा ग्राम गरियारी के पास एक तेज रफ्तार कार चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे 4 श्रमिकों को टक्कर मार दी। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की खोजबीन शुरू कर दी है।
- 15 Feb 2025 7:22 PM IST
Jabalpur News: सरकारी विभागों की वेबसाइट अब आसानी से हैक नहीं होगी
अक्सर सुनने में आता है की फलां विभाग की वेबसाइट हैक कर ली गई और हैकरों ने या तो पूरा डेटा चुरा लिया या फिर रुपयों की मांग की है। इसके साथ अक्सर ही सरकारी अधिकारियों की ई-मेल आईडी हैक कर उसमें अश्लील सामग्री परोस दी जाती है। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए भारत सरकार की एजेंसी साइबर इमरजेंसी रिस्पाॅन्स टीम के निर्देश पर हर जिले में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी का पद क्रिएट किया गया है।
- 15 Feb 2025 7:21 PM IST
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट सीवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, संस्कृति गुप्ता, शबनम स्माइल, साइका इशाक।
- 15 Feb 2025 7:21 PM IST
Jabalpur News: मदन महल पहाड़ी से तेवर शिफ्ट होंगे कब्जेधारी
करीब 10 साल पहले मदन महल की पहाड़ी को न्यायालय के आदेश पर कब्जामुक्त किया गया था। उस दौरान सैकड़ों अतिक्रमण हटाए गए थे। कुछ जमीन पर फेंसिंग कर पौधारोपण किया गया लेकिन बाकी जमीन खुली ही रही, जिस पर धीरे-धीरे फिर से कब्जे होते चले गए। अब पहाड़ी पर दर्जनों लोग बस चुके हैं।
- 15 Feb 2025 7:21 PM IST
Jabalpur News: किसानों की मुश्किलें कम करने को बनाया जिंदगी का मकसद
एक बेहतरीन सोच और बुलंद हौसलों से क्या मुमकिन हो सकता है, इसका जीता-जागता उदाहरण अपने जबलपुर शहर में ही मौजूद है। अतुल गुप्ता एक ऐसे उद्यमी हैं, जिन्होंने न केवल विपरीत परिस्थितियों में खुद के कारोबार को आगे बढ़ाया, बल्कि शहर का नाम भी खूब रोशन किया। उनकी ताजा उपलब्धि ये है कि वे आईटी पार्क में एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट शुरू कर चुके हैं, जहाँ किसानों के लिए ड्रोन बनाए जाएँगे।
- 15 Feb 2025 7:20 PM IST
Jabalpur News: साल में दो बार पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम लेने के आदेश, रादुविवि में 3 साल में एक बार भी परीक्षा नहीं
साल में दो बार पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम कराने का आदेश है इसके बाद भी रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में पिछले 3 वर्षों से पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया नहीं हुई है। विवि प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी के कारण सैकड़ों शोधार्थियों का भविष्य अधर में है। छात्र लगातार मानसिक तनाव और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहे हैं।
- 15 Feb 2025 7:20 PM IST
Jabalpur News: स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी ने बीमित को नहीं किया इलाज का भुगतान
बीमा कंपनियां अनेक प्रकार के लाभ देने का दावा करती हैं पर जब बीमित को इलाज की जरूरत होती है तो उन्हें अस्पताल में कैशलेस की सुविधा नहीं मिलती है। ऐसी ही शिकायत मुंबई निवासी नमन अग्रवाल ने की है। उन्होंने स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी से स्वास्थ्य बीमा कराया हुआ है।
- 15 Feb 2025 7:19 PM IST
Jabalpur News: पुणे के लिए फ्लाइट नहीं, नियमित ट्रेन भी एक कंफर्म टिकट की मारामारी, यात्री हो रहे परेशान
अगर जबलपुर से पुणे का सफर करना हो तो कम से कम 15 दिन पहले ट्रेन की टिकट बुक करानी पड़ेगी। इसके बाद भी जरूरी नहीं है कि कंफर्म टिकट मिल जाए। चाहे स्लीपर हो या फिर एसी का सफर, जबलपुर से पुणे रूट पर हर वक्त काफी मारामारी देखी जाती है। जबलपुर से पुणे के लिए फ्लाइट न होने के कारण पूरा लोड ट्रेन के सफर पर ही होता है।
Created On :   15 Feb 2025 8:00 AM IST