तमिलनाडु: नयनार नागेन्द्रन ही बीजेपी के अगले स्टेट प्रेसिडेंट होंगे, के अन्नामलई ने प्रस्तावित किया नाम

- तमिलनाडु में बीजेपी और विपक्षी दल AIADMK के साथ गठबंधन पर चर्चा
- नागेंद्रन ने ही अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया
- प्रस्ताव के बाद कई नेताओं ने नाम का अनुमोदन किया
डिजिटल डेसक, नई दिल्ली। तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा?, इसे लेकर तकरीबन तस्वीर स्पष्ट हो गई है। अटकलें लगाई जा रही है कि नयनार नागेन्द्रन ही बीजेपी के स्टेट प्रेसिडेंट होंगे। क्योंकि उन्होंने ही अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए पर्चा दाखिल किया है। के. अन्नामलई ने उनके नाम का प्रस्ताव किया और बाकी नेताओं ने भी उनका अनुमोदन किया। अन्नामलई और दौड़ में शामिल अन्य नेताओं के समर्थन के बाद ये तय माना जा रहा है कि नयनार नागेन्द्रन ही तमिलनाडु भाजपा के नए अध्यक्ष होंगे। आधिकारिक रूप से अध्यक्ष के नाम का ऐलान कल दिल्ली ऑफिस से किया जाएगा।
नयनार नागेन्द्रन तमिलनाडु की तिरुनेलवेली विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक हैं। नागेन्द्रन वर्तमान में तमिलनाडु बीजेपी उपाध्यक्ष का पद संभाल रहे हैं।वे पूर्व में तमिलनाडु सरकार में मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं।
आपको बता दें इस वक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तमिलनाडु के दौरे पर हैं। अमित शाह का ये दौरा 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। दौरे के दौरान शाह चुनाव तैयारियों के लिए बीजेपी पदाधिकारियों के साथ वन टू वन चर्चा करेंगे। खबरों में ये भी माना जा रहा है कि बीजेपी नेता शाह आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तमिलनाडु की विपक्षी दल AIADMK के साथ गठबंधन पर भी विचार-विमर्श कर सकती हैं। शाह के दौरे के बीच ही तमिलनाडु के नए बीजेपी अध्यक्ष के नाम का भी खुलासा हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नयनार नागेन्द्रन तमिलनाडु बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे। आज अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए सिर्फ नागेन्द्रन ने ही पर्चा दाखिल किया है। बता दें कि भाजपा ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए थे।
Created On :   11 April 2025 5:33 PM IST