'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा: हिरासत के बाद कोतवाली थाना लाए गए कन्हैया कुमार, सीएम आवास का घेराव करने से पहले पुलिस से हुई थी झड़प

- 'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा का अंतिम दिन आज
- हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया मार्च
- पुलिस ने कन्हैया कुमार को हिरासत में लिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार की राजधानी पटना में नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार को हिरासत में लिए जाने के बाद कोतवाली थाना लाया गया। सिर्फ NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी ही नहीं बल्कि कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ताओं को भी थाने में लाया गया। कन्हैया कुमार ने कहा कि वह राज्य सरकार से नौकरी मांग रहे हैं। लेकिन सरकार उनकी बात ही नहीं सुन रही है।
'हम सरकार से मांग रहे हैं नौकरी'
NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा कि हम सरकार से नौकरी मांग रहे हैं। हम सरकार से कह रहे हैं कि पलायन रोकिए। सरकार हमारी बात नहीं सुन रही है और जब तक सरकार हमारी बात नहीं सुनेगी, तब तक हम लोगों की बात सुनते रहेंगे और सरकार को अपनी बात सुनाते रहेंगे। हम यही कहेंगे कि लाठी नहीं नौकरी दो।
हिरासत में कन्हैया कुमार
पटना में कांग्रेस का 'पलायन रोको, नौकरी दो' मार्च के दौरान भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मार्च में हिस्सा लिया। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास का घेराव करने के लिए पूरी तरह तैयार थे। लेकिन उन्हें पहले ही हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रही भीड़ को रोकने के लिए बैरिकेडिंग और लोगों को तितर-बितर करने के लिए वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।
'नीतीश कुमार को देंगे'
कन्हैया कुमार ने कहा कि हम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना मांगपत्र सौंपेंगे। जो अलग-अलग जिलों के लोग हैं वह यात्रा के माध्यम से अपनी आवाज उठाई है। उस आवाज को हम मुख्यमंत्री को सुनाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि या तो पुलिस हमें सीएम के पास ले चले या फिर हल लोगों को जेल लेकर चले।
कब तक जारी रहेगी पदयात्रा?
कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको नौकरी दो' पदयात्रा का आज 27वां और अंतिम दिन है। सीएम आवास के घेराव से साथ ही यह यात्रा समाप्त हो जाएगी। मार्च 16 मार्च को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुआ था।
मालूम हो कि, कांग्रेस बिहार में बेरोजगारी और पलायन रोकने का मुद्दा उठा रही है। कन्हैया कुमार लंबे समय से लोगों के बीच जागरूकता फैलाने में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि बिहार के लोगों को काम के सिलसिले में बाहर जाकर रहना पड़ रहा है। बिहार में भ्रष्टाचार, महंगाई और क्राइम रेट बढ़ा है।
Created On :   11 April 2025 6:18 PM IST