Reliance Jio Network: रिलायंस जियो ने पेश की 5.5G सर्विस, मिलेगी तेज इंटरनेट स्पीड

रिलायंस जियो ने पेश की 5.5G सर्विस, मिलेगी तेज इंटरनेट स्पीड
  • 5G नेटवर्क का एडवांस्ड वर्जन है 5.5G
  • फास्ट स्पीड और लो-लेटेंसी ऑफर करेगा
  • 5.5G नेटवर्क पर 10Gbps तक की स्पीड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने भारत में 5.5G सर्विस को पेश किया है। इसे 5G नेटवर्क का अपग्रेड या एडवांस्ड वर्जन कहा जा रहा है, जो कि मोबाइल कनेक्टिविटी में एक महत्वपूर्ण कदम है। नई सर्विस का उद्देश्य बेहतर नेटवर्क, फास्ट स्पीड और लो-लेटेंसी ऑफर करना है। आइए जानते हैं Jio 5.5G सर्विस के बारे में...

क्या है Jio 5.5G सर्विस ?

वर्तमान में जियो कंपनी 5G सर्विस उपलब्ध कराती है, वहीं 5.5G नेटवर्क स्टैंडर्ड सर्विस का ही एडवांस वर्जन है। इसे 3GPP रिलीज 18 स्टैंडर्ड के तहत विकसित किया गया है। इस सर्विस से यूजर्स को हाई स्पीड डेटा, व्यापक कवरेज और बेहतर अपलिंक कनेक्टिविटी मिलेगी। अपग्रेड वर्जन यानि कि Jio 5.5G से यूजर्स को 5.5G नेटवर्क पर 10Gbps तक की मैक्सिमम डाउनलिंक स्पीड और 1Gbps की अपलिंक स्पीड मिलेगी।

जियो का 5.5G नेटवर्क मल्टी-सेल कनेक्टिविटी पेश करता है, जिससे डिवाइस एक साथ कई नेटवर्क सेल से जुड़ सकते हैं, यहां तक कि अलग-अलग टावरों पर भी। यह हाई स्पीड डेटा ट्रांसफर और बेहतर कॉल क्वालिटी सुनिश्चित करता है। इस नेटवर्क का लाभ सिर्फ पर्सनल ही नहीं बल्कि इंडस्ट्रियल एरिया में भी मिलेगा।

अन्य ऑपरेटर भी कर रहे परीक्षण

यहां बता दें कि, जियो अकेला नहीं है जिसने 5.5G नेटवर्क सर्विस को पेश किया है। दूसरे नेटवर्क प्रोवाइडर्स भी इस सर्विस को ऑफर करते हैं। उदाहरण के लिए, बुल्गारिया में विवाकॉम ने इसी तरह का नेटवर्क पेश किया है। लेकिन बात करें भारत की तो यहां इस नेटवर्क को लाने वाली जियो एक मात्र कंपनी है।

Created On :   10 Jan 2025 1:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story