Aadhar App: अब नहीं पड़ेगी आधार कार्ड या कॉपी की जरुरत, सिर्फ एक QR से होगा आधार का सारा काम

अब नहीं पड़ेगी आधार कार्ड या कॉपी की जरुरत, सिर्फ एक QR से होगा आधार का सारा काम
  • इस ऐप को इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है
  • ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन करना होगा
  • इसमें फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। होटल में कमरा बुक करना हो या बैंक में खाता खोलना हो। ट्रेन टिकट ​चेकिंग और एयरपोर्ट पर भी कई बार आधार कार्ड दिखाने की जरुरत पड़ती है। इसके ​अलावा कई सारे कार्यों के लिए भी आधार कार्ड कॉपी की आवश्यकता होती है। लेकिन, कई बार इस कॉपी का दुरुपयोग होता है और कई लोग इसका शिकार भी होते हैं। लेकिन, अब से ऐसा नहीं होगा! क्योंकि अब से अपने पास आधार कार्ड या उसकी कॉपी रखने की जरुरत नहीं होगी। दरअसल, सरकार ने नया आधार ऐप (Aadhaar App) लॉन्च कर दिया है।

नया एप व्यक्ति की पहचान को सेफ रखने के साथ ही हर जगह वेरिफिकेशन को आसान बनाने का काम करेगा। यह ऐप सिर्फ एक टैप में अपनी जानकारी शेयर करेगा और आपके सभी काम आसान हो जाएंगे।

कैसे कर पाएंगे इस्तेमाल?

इस ऐप को इस्तेमाल करना बिल्कुल आसान है। जिस तरह किसी दुकान या भुगतान स्थल पर UPI QR कोड होता है और हम उस कोड के माध्यम से पैसे ट्रांसफर करते हैं। इसी आधार पर जल्द ही हर "पॉइंट ऑफ ऑथेंटिकेशन" (होटल, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर) पर Aadhaar QR कोड भी लगाया जाएगा। यहां आप ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर अपनी जानकारी शेयर कर पाएंगे।

कैसे करेगा काम?

नए ऐप में फेस रिकग्निशन टेक्नोलॉजी को जोड़ा गया है, इससे व्यक्ति का चेहरा स्कैन कर तुरंत पहचान की पुष्टि की जा सकती है। यह प्रक्रिया रीयल टाइम और पूरी तरह डिजिटल होगी। नए एप के आने से यूजर खुद तय कर सकेगा कि वह किस सर्विस के लिए कितनी जानकारी शेयर करना चाहता है। ऐप से सिर्फ जरूरी डेटा ही शेयर होगा और इस पर यूजर का पूरा कंट्रोल होगा।

बीटा टेस्टिंग पर है ऐप

फिलहाल नया आधार ऐप बीटा टेस्टिंग यानी ट्रायल मोड में चल रहा है। UIDAI द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, सिस्टम से जुड़े पार्टनर्स से फीडबैक मिलने के बाद ऐप को और बेहतर बनाने पर काम किया जाएगा। बेहतर फीडबैक मिलने के बाद इस ऐप को सभी आम लोगों के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा।

Created On :   10 April 2025 3:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story