- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- JBL Tune Buds 2, Tune Beam 2 और...
न्यू ईयरबड्स: JBL Tune Buds 2, Tune Beam 2 और Tune Flex 2 ANC, स्पैटियल साउंड के साथ भारत में लॉन्च

- ईयरबड्स में मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी मिलती है
- VoiceAware तकनीक को भी सपोर्ट करता है
- इसमें IP54 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट रेटिंग है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज सैमसंग (Samsung) की पूर्ण स्वामित्व वाली हरमन इंटरनेशनल कंपनी ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की नई रेंज लॉन्च की है। यहां हम बात कर रहे हैं ट्यून सीरीज 2 (Tune Series 2) की, जिसके तहत कुल तीन मॉडल जेबीएल ट्यून बड्स 2 (JBL Tune Buds 2), ट्यून बीम 2 (Tune Beam 2) और ट्यून फ्लेक्स 2 (Tune Flex 2) को शामिल किया गया है।
नए ईयरबड्स अडैप्टिव नॉइज कैंसलेशन, स्पैटियल साउंड, मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी और गूगल फास्ट पेयर को सपोर्ट करते हैं। इनमें IP54 डस्ट और स्प्लैश-रेसिस्टेंट रेटिंग मिलती है। इन्हें 17 अप्रैल से JBL इंडिया की वेबसाइट और चुनिंदा रिटेलर्स के अलावा अमेजन के जरिए खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
JBL Tune Series 2 की कीमत
कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि, भारतीय बाजार में जेबीएल ट्यून बड्स 2 की कीमत 9,499 रुपए रखी गई है। वहीं ट्यून बीम 2 की कीमत 11,999 रुपए और ट्यून फ्लेक्स 2 की कीमत 10,499 रुपए रखी गई है। तीनों ईयबरड्स मॉडल ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध हैं।
JBL Tune Series 2 के स्पेसिफिकेशन
जेबीएल ट्यून बड्स 2 में बड-स्टाइल डिजाइन दी गई है, वहीं, ट्यून बीम 2 में क्लोज्ड-टाइप स्टिक डिजाइन है। दोनों ही ईयरबड्स में 10mm ड्राइवर दिए गए हैं। जबकि, ट्यून फ्लेक्स 2 में ओपन-टाइप स्टिक डिजाइन है और इसमें 12mm ड्राइवर दिए गए हैं। तीनों ईयरफोन में धूल और छींटों से बचाव के लिए IP54 रेटिंग है।
नए ईयरबड्स में 6 माइक्रोफोन, अडैप्टिव नॉइज कैंसलेशन और कॉल नॉइज कैंसलेशन फीचर मिलते हैं। इनमें TalkThru ट्रांसपेरेंसी मोड का सपोर्ट भी मिलता है। स्पैटियल साउंड एक्सपीरियंस के साथ-साथ वॉयस प्रॉम्प्ट और वॉयसअवेयर तकनीक को भी सपोर्ट करते हैं। इनमें गूगल फास्ट पेयर और ब्लूटूथ 5.3 और मल्टी-पॉइंट कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।
ईयरबड्स JBL हेडबड्स ऐप के जरिए पर्सोनी-फाई 3.0 फीचर को सपोर्ट करते हैं, जो यूजर को साउंड प्रोफाइल, जेस्चर कंट्रोल को पर्सनलाइज करके और दूसरे एडजस्टमेंट करके अपने ऑडियो एक्सपीरियंस को कस्टमाइज करने की अनुमति देता है।
कंपनी का दावा है कि, तीनों ईयरबड्स मॉडल ANC के बिना एक बार चार्ज करने पर 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। वहीं चार्जिंग केस के साथ 36 घंटे का प्लेबैक समय प्रदान करते हैं। जबकि, ANC चालू होने पर, Tune Buds 2 और Beam 2 बड्स 10 घंटे तक और JBL Tune Flex 2 आठ घंटे तक यूज किए जा सकते हैं।
Created On :   8 April 2025 12:35 PM IST