- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गूगल ने AI मोड में मल्टीमॉडल लेंस...
Google Search: गूगल ने AI मोड में मल्टीमॉडल लेंस तकनीक को शामिल किया, अब फोटो से भी कर सकेंगे सर्च

- इमेज का इस्तेमाल करके भी सर्च किया जा सकेगा
- अब तक Google Labs यूजर्स के लिए उपलब्ध था
- फ्री सब्सक्राइबर भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) ने अपने यूजर्स के लिए एक और बड़ी सुविधा दी है। कंपनी ने हाल ही में अपनी AI-आधारित सर्च फीचर, AI मोड को और अधिक पावरफुल बनाने के लिए इसमें लेंस तकनीक की मल्टीमॉडल क्षमताओं को शामिल किया है। नए अपडेट के बाद अब टेक्स्ट के साथ-साथ इमेज का इस्तेमाल करके भी सर्च किया जा सकेगा। गूगल ने घोषणा की कि वह हाल ही में रिलीज किए गए अपने AI मोड फीचर को ज्यादा ऐप और यूजर्स तक पहुंचा रहा है। कंपनी ने यह भी कहा कि Google Labs के मुफ्त सब्सक्राइबर भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे।
टेक दिग्गज ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि, उसे यूजर्स से फीचर के बारे में पॉजीटिव फीडबैक मिला है, खासकर इसके रिस्पॉन्स टाइम और फीडबैक की डिटेल्ड नेचर के बारे में। अब तक, यह फीचर केवल उन यूएस-आधारित Google Labs यूजर्स के लिए उपलब्ध था, जिनके पास Google One AI प्रीमियम सब्सक्रिप्शन था।
क्या है AI मोड?
AI मोड, गूगल सर्च लैब्स का एक एक्सपेरिमेंटल और ऑप्ट-इन फीचर है। यह सर्च को एक AI आधारित इंटरफेस के जरिए पेश करता है, जिसमें यूजर्स नए सवाल पूछ सकते हैं और टॉपिक्स को गहराई से एक्सप्लोर कर सकते हैं। गूगल लेंस में AI मोड के जुड़ने से यह मल्टीमॉडल इनपुट को सपोर्ट करेगा। ऐसे में जब कोई यूजर किसी इमेज पर क्लिक करेगा या अपने कैमरा रोल से कोई इमेज अपलोड करेगा, तो AI फीचर उस सब्जेक्ट के बारे में अधिक जानने के लिए संबंधित लिंक के साथ एक एक्सटेंसिव रिस्पॉन्स शेयर करेगा। कंपनी ने कहा कि Lens में AI मोड Gemini मॉडल के कस्टम वर्जन द्वारा पावर्ड है।
कंपनी के अनुसार, लोग इस मोड का इस्तेमाल “कैसे करें” गाइड्स, प्रोडक्ट तुलना, और ट्रैवल प्लानिंग जैसे जटिल कार्यों के लिए कर रहे हैं। Google ऐप के Android और iOS दोनों यूजर्स इस सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। हालांकि यह अभी भी अमेरिका के बाहर उपलब्ध नहीं है।
Created On :   8 April 2025 4:44 PM IST