- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- Instagram पर रील को लॉक कर पाएंगे...
सोशल मीडिया प्लेटफार्म: Instagram पर रील को लॉक कर पाएंगे यूजर्स, कंपनी कर रही नए फीचर की टेस्टिंग

- फीचर एक सीक्रेट पास्वर्ड पर काम करेगा
- फिलहाल नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है
- डिजाइन अकाउंट पर नए फीचर का पता चला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर लोग जमकर रील बनाते हैं और शेयर भी करते हैं। वहीं अब जल्द ही इंस्टाग्राम यूजर्स को एक ऐसा ऐप मिल सकता है, जिसकी मदद से आप अपनी रील को पासवर्ड से लॉक कर पाएंगे। वहीं पासवर्ड डालकर ही रील वीडियो को एक्सेस भी कर पाएंगे। यह एक सीक्रेट पास्वर्ड पर काम करेगा। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में इस फीचर को लेकर खुलासा किया गया है। फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि, मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफॉर्म एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो रील को लॉक करेगा और इसे केवल एक सीक्रेट कोड के माध्यम से एक्सेस किया जा सकेगा। आइए जानते हैं इस फीचर से जुड़ी अन्य डिटेल...
लॉक रील पोस्ट की गई
TechCrunch की रिपोर्ट के अनुसार, इंस्टाग्राम को अपने डिजाइन अकाउंट पर एक नए फीचर के साथ प्रयोग करते हुए देखा गया। इसमें एक लॉक रील पोस्ट की गई है, जिसमें यूजर्स से "Enter secret code" मांगा गया है। कोड का क्लू "कैप्शन में पहला #" है। इस Reel का कोड threads था, जो कैप्शन में पहले हैशटैग को रेफरेंस करता है। रील को अनलॉक करने पर एक बैनर दिखाई देता है जिस पर लिखा होता है "coming soon", जो थ्रेड्स पर डिजाइन अकाउंट के आगामी लॉन्च का संकेत देता है।
रील लॉक फीचर से क्या लाभ?
माना जा रहा है कि, किसी नॉर्मल रील या वीडियो के मुकाबले लोग ऐसी रील को देखने के इच्छुक अधिक होते हैं जो लॉक हो। उनके मन में ऐसी रील या वीडियो देखने की लालसा अधिक होती है। वहीं इस फीचर को प्रभावशाली व्यक्तियों, ब्रांडों और क्रिएटर्स को ध्यान में रखकर लाया जा सकता है, जिसका यूज किसी प्रोडक्ट लॉन्च या किसी स्पेशल ऑपरेशन के लिए किया जा सकता है। जबकि, कुछ लोगों का मानना है कि इस फीचर से यूजर्स के लिए रील्स को स्क्रॉल करना मुश्किल होगा। फिलहाल, इंस्टाग्राम ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
Created On :   10 April 2025 3:58 PM IST