Google Cloud Next 2025: गूगल ने पेश की अब तक की सबसे तेज AI चिप और और Gemini 2.5 मॉडल

गूगल ने पेश की अब तक की सबसे तेज AI चिप और और Gemini 2.5 मॉडल
  • नई चिप का नाम आयरनवुड (Ironwood) है
  • नई चिप पहले की चिप से 3600 गुना तेज है
  • ग्लोबल प्राइवेट नेटवर्क सभी के लिए ओपन हुआ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज गूगल (Google) ने अपने इवेंट गूगल क्लाउड नेक्स्ट 2025 (Google Cloud Next 2025) में नई टेक्नोलॉजी से जुड़ी कई बड़ी घोषणा की हैं। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) यानि कि AI को लेकर धमाका किया है। कंपनी ने नए AI चिप, स्मार्ट मॉडल्स और टेक्नोलॉजी टूल्स के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने यहां अपनी सबसे शक्तिशाली एआई सुपर चिप को पेश किया है। इसके साथ ही Gemini 2.5 मॉडल से भी पर्दा उठाया है।

सबसे शक्तिशाली एआई चिप

गूगल ने अपने इवेंट में एक नई और शक्तिशाली चिप लॉन्च की है। इस चिप का नाम आयरनवुड (Ironwood) है। यह गूगल की 7वीं पीढ़ी की AI चिप है, जो कि यह पहले की चिप से 3600 गुना तेज है। यही नहीं यह 29 गुना कम बिजली खर्च करती है। गूगल ने घोषणा की है कि, इसे साल 2025 के अंत तक सबके लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

गूगल का प्राइवेट नेटवर्क ओपन

गूगल ने अब ग्लोबल प्राइवेट नेटवर्क को सभी एंटरप्राइज के लिए खोल दिया है। क्लाउड-बेस्ड इस नेटवर्क का नाम क्लाउड वाइड एरिया नेटवर्क (Cloud WAN) है। इसके ओपन होने से दूसरी कंपनियां अपने ऑफिस, डाटा सेंटर और ऐप्स को एक-दूसरे से जोड़ सकेंगी। कंपनी के अनुसार, यह नेटवर्क 40% फास्ट परफॉर्मेंस और 40% कम कॉस्ट के साथ आता है। आपको बता दें कि, पहले से ही कई बड़ी कंपनियां जैसे Nestlé और Citadel इसका यूज कर रही हैं, वहीं अब और भी कंपनियां इससे जुड़ सकेंगी।

नया Gemini 2.5 AI मॉडल

गूगल ने इस इवेंट में नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल लॉन्च किया है। इसका नाम जेमिनी 2.5 एआई (Gemini 2.5 AI) है। गूगल ने इसका एक हल्का और सस्ता वर्जन भी पेश किया है, जिसका नाम जेमिनी 2.5 फ्लैश (Gemini 2.5 Flash) है। यह मॉडल काफी तेज है और नया मॉडल इंसानों की सोचकर आपके सवाल का जवाब दे सकता है।

Created On :   10 April 2025 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story