Meta App: Instagram जल्द ही एप्पल आईपैड यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकता है ऐप: रिपोर्ट

Instagram जल्द ही एप्पल आईपैड यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकता है ऐप: रिपोर्ट
  • कंपनी एक आईपैड डेडिकेटेड ऐप पर काम कर रही है
  • बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस के लिए सपोर्ट की डिमांड रही है
  • कंपनी ने अब तक इस ऐप को लेकर घोषणा नहीं की है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी मेटा (Meta) के स्वामित्व वाला फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम (Instagram) इन दिनों आईपैड यूजर्स के लिए एक डेडिकेटेड ऐप पर काम कर रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, कई सालों से यूजर्स बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइस के लिए सपोर्ट की डिमांड कर रहे थे। क्योंकि, आईपैड यूजर्स को आईफोन ऐप का बड़ा वर्जन इस्तेमाल करना पड़ता है। वहीं नए ऐप से इंस्टाग्राम के यूज का तरीका आईपैड पर काफी बेहतर हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस ऐप को लेकर घोषणा नहीं की है।

एक रिपोर्ट (9to5Mac के माध्यम से) के अनुसार, इंस्टाग्राम अपने एप्लिकेशन के एक नए वर्जन पर काम कर रहा है जिसे iPad पर चलाने के लिए डिजाइन किया गया है। एक कर्मचारी ने प्रकाशन को बताया कि प्लेटफॉर्म का एक डेडिकेटेड iPad ऐप विकसित करने का निर्णय "Instagram के उपयोग को और बढ़ा सकता है"।

रिपोर्ट में कहा गया है कि, अमेरिका में टिक-टॉक पर रिस्ट्रिक्शन या डिसइनवेस्टमेंट से जुड़े कानून और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पुराने टैरिफ इसे प्रभावित कर रहे हैं। ऐसे में मेटा को लगता है कि आईपैड ऐप लाकर वह बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर सकता है।

वर्तमान समय में यूजर्स आईपैड पर आईफोन के लिए इंस्टाग्राम ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन ऐप स्क्रीन के केंद्र में दिखाई देता है। इसे स्क्रीन पर भरने के लिए बढ़ाया जा सकता है, लेकिन यह अभी भी ऐप का जूम इन वर्जन है, जिसे बहुत छोटे डिस्प्ले पर काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। हालांकि, इस ऐप को लॉन्च होने में काफी समय लग सकता है।

आपको बता दें कि, इंस्टाग्राम ने पहले iPad वजर्न की जरूरत को कम करके आंका था। 2023 में, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने यूजर्स के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि उस समय कंपनी के लिए iPad ऐप प्राथमिकता नहीं थी। उन्होंने कहा था कि, मुझे लगता है कि किसी समय ऐसा करना अच्छी बात होगी। लेकिन इंस्टाग्राम पर हमारे पास बहुत कम लोग काम कर रहे हैं, इसलिए हमें किसी भी समय इंस्टाग्राम को बेहतर बनाने के लिए सबसे जरूरी कामों को चुनना होगा।

Created On :   9 April 2025 5:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story