आगामी स्मार्टफोन: अब स्मार्टफोन में मिलेगी सेंट वाली टेक्नोलॉजी, इन्फिनिक्स अगले हफ्ते लॉन्च करेगी Note 50s 5G+

अब स्मार्टफोन में मिलेगी सेंट वाली टेक्नोलॉजी, इन्फिनिक्स अगले हफ्ते लॉन्च करेगी Note 50s 5G+
  • स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन का खुलासा किया है
  • फोन में माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी मिलेगी
  • स्मार्टफोन के बैक पैनल से खुशबू आएगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रांसन होल्डिंग्स की सहायक कंपनी इन्फिनिक्स (Infinix) जल्द ही भारतीय बाजार में अपना नया हैंडसेट नोट 50एस 5जी+ (Note 50s 5G+) लॉन्च करने वाली है। इसकी पुष्टि कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है। साथ ही स्मार्टफोन के डिजाइन और कलर ऑप्शन का खुलासा करते हुए आधिकारिक तस्वीरें शेयर की हैं। खास बात यह कि, इसमें एनर्जाइजिंग सेंट-टेक टेक्नोलॉजी दी जाएगी। जिससे स्मार्टफोन के बैक पैनल से खुशबू आएगी।

कंपनी के अनुसार, यह एक माइक्रोएनकैप्सुलेशन टेक्नोलॉजी है, जो फोन के बैक पैनल पर खुशबू को कैप्चर करती है और उसे धीरे-धीरे रिलीज करती है। आगामी फोन के तीन रंगों में उपलब्ध होने की पुष्टि की गई है।

Infinix Note 50s 5G+ कब होगा लॉन्च?

इस स्मार्टफोन को भारत में 18 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। यह मरीन ड्रिफ्ट ब्लू, रूबी रेड और टाइटेनियम ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। पहले में वीगन लेदर फिनिश होगी, जबकि बाद के दो में मेटैलिक फिनिश होगी। कंपनी ने लॉन्च इवेंट का समय और फोन की कीमत को लेकर कोई जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की है।

Infinix का कहना है कि Note 50s 5G+ मरीन ड्रिफ्ट कलर वेरिएंट पर एक सेंट टेक फीचर के साथ आएगा। यह फीचर अपने वीगन लेदर बैक पैनल को खुशबू से भरने के लिए रिफाइन माइक्रोएनकैप्सुलेशन तकनीक का उपयोग करता है। इस मल्टी-लेयर्ड खुशबू में मरीन और नींबू, घाटी की लिली और एम्बर और वेटिवर के बेस नोट्स शामिल हैं।

Infinix Note 50s 5G+ डिजाइन

इस आगामी स्मार्टफोन में एक समान डिजाइन और रियर कैमरा आइलैंड के साथ Note 50X 5G जैसा होगा। कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर कोई जानकारी शेयर नहीं ​की है। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फोन के बैक पैनल में 64 मेगापिक्सेल सोनी IMX682 सेंसर देखने को मिल सकता है। साथ ही इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्टीमेट प्रोसेसर दिया जा सकता है।

Created On :   7 April 2025 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story