- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Xiaomi X Pro QLED (2025) स्मार्ट...
टीवी सीरीज: Xiaomi X Pro QLED (2025) स्मार्ट टीवी सीरीज भारत में हुई लॉन्च, इसमें है 4K रेजोल्यूशन और फिल्ममेकर मोड

- 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच डिस्प्ले साइज उपलब्ध है
- स्मार्ट टीवी सीरीज क्वाड कोर A5 चिप पर चलती है
- HDR10+ के साथ-साथ डॉल्बी विजन का सपोर्ट है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में अपनी नई स्मार्टटीवी सीरीज एक्स प्रो एलईडी 2025 (X Pro QLED 2025) को लॉन्च कर दिया है। इस लाइनअप में 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच डिस्प्ले साइज वाले टीवी शामिल हैं। स्मार्ट टीवी सीरीज क्वाड कोर A5 चिप पर चलती है। इनमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज दी गई है। नए टीवी शाओमी के विविड पिक्चर इंजन से लैस हैं और HDR10+ के साथ-साथ डॉल्बी विजन को सपोर्ट करते हैं। इन्हें फ्लिपकार्ट के जरिए खरीदा जा सकता है।
Xiaomi X Pro QLED (2025) सीरीज की कीमत
शाओमी के नए प्रो क्यूएलईडी (2025) स्मार्ट टीवी सीरीज की शुरुआती कीमत 31,999 रुपए रखी गई है, जो कि 43 इंच मॉडल में उपलब्ध है। वहीं इसके 55 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है, जबकि 65 इंच वाले मॉडल की कीमत 64,999 रुपए है। नई सीरीज की बिक्री 16 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, Mi.com और Xiaomi रिटेल स्टोर पर शुरू होगी।
Xiaomi X Pro QLED (2025) के स्पेसिफिकेशन
नई सीरीज में तीन मॉडल 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच शामिल हैं। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट तकके साथ आते हैं, जो 4K (2,160x3,840 पिक्सल) रेजॉल्यूशन प्रदान करते हैं। इनमें 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के अलावा डॉल्बी विजन, HDR10+ का सपोर्ट मिलता है।
तीनों ही मॉडल में प्रोप्राइटी विविड पिक्चर इंजन 2 तकनीक और DLG (डुअल लाइन गेट) तकनीक का यूज किया गया है। सभी मॉडल क्वाड कोर A55 चिप के साथ माली-G52 MC1 GPU पर चलते हैं और 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करते हैं। वे एक MagiQ फीचर के साथ आते हैं। कंपनी ने एक फिल्ममेकर मोड भी शामिल किया है।
43 इंच के मॉडल में 30W स्पीकर यूनिट है, जबकि 55 इंच और 65 इंच के वेरिएंट में 34W ऑडियो आउटपुट वाली स्पीकर मिलती यूनिट है। इनमें शाओमी साउंड, डॉल्बी ऑडियो, DTS:X और DTS वर्चुअल: X टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है।
सीरीज में ब्लूटूथ और डुअल-बैंड वाई-फाई कनेक्टिविटी है। तीनों मॉडल में Xiaomi TV+ है, जो एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो लाइव चैनलों तक फ्री पहुंच प्रदान करता है। वे एप्पल एयरप्ले 2 को सपोर्ट करते हैं और इनबिल्ट गूगल क्रोमकास्ट और मीराकास्ट हैं।
इनमें एक इनबिल्ट गूगल वॉयस असिस्टेंट है जो यूजर्स को वॉयस कमांड के साथ टीवी नेविगेट करने की अनुमति देता है। वे पैरेंटल लॉक के साथ किड्स मोड फीचर प्रदान करते हैं। टीवी में eARC को सपोर्ट करने वाले तीन HDMI पोर्ट, दो USB 2.0 पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट, एक AV कनेक्टर, एंटीना इनपुट और एक 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं।
Created On :   10 April 2025 6:12 PM IST