- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Noise Air Buds Pro 6 भारत में 3499...
न्यू ईयरबड्स: Noise Air Buds Pro 6 भारत में 3499 रुपए की कीमत में लॉन्च, मिलेगी 50 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ

- इनमें 12.4mm ड्राइवर दिए गए हैं
- 49dB तक ANC के साथ आते हैं
- डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी सपोर्ट है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घरेलू ब्रांड नॉइस (Noise) ने भारत में अपने नए ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) एयर बड्स प्रो 6 (Air Buds Pro 6) को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि, एक बार चार्ज करने पर यह 50 घंटे तक की कुल बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। बेहतर साउंड के लिए इनमें 12.4mm ड्राइवर दिए गए हैं और ये 49dB तक हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसलेशन (ANC) के साथ आते हैं। ईयरबड्स डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं।
Noise Air Buds Pro 6 ईयरबड्स निंबस ग्रे, पेटल पिंक और स्लेट ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं। यह 9 अप्रैल से Amazon और Noise India वेबसाइट के जरिए खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। आइए जानते हैं इनकी कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन...
Noise Air Buds Pro 6 की कीमत और ऑफर
इन ईयरबड्स को भारत में 3,499 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, जिन ग्राहकों को 1,000 रुपए का प्री-ऑर्डर पास मिला है, वे इसे 3,499 रुपए में खरीद सकते हैं। सेल के दिन से पहले 499 रुपए का भुगतान करने वाले ग्राहक 999 रुपए का कूपन प्राप्त कर सकते हैं, जिसके बाद ईयरबडस को 2,500 रुपए की प्रभावी कीमत पर प्राप्त कर सकेंगे।
Noise Air Buds Pro 6 के स्पेसिफिकेशन
नॉइज के नए ईयरबड्स में N52 नियोडिमियम मैग्नेट और कॉपर कॉइल सहित 12.4mm डायनेमिक टाइटेनियम ड्राइवर दिए गए हैं। क्लिअर कॉल के लिए इनमें 49dB तक हाइब्रिड ANC और क्वाड माइक सिस्टम दिया गया है। इनमें एनवायरनमेंट नाइज कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट दिया गया है।
इनमें हाई-रिजॉल्यूशन, लॉसलेस LHDC ऑडियो कोडेक का सपोर्ट मिलता है। ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.3 और डुअल-डिवाइस कनेक्टिविटी मिलती है। वे Google फास्ट पेयर, इन-ईयर डिटेक्शन फीचर और लोकल ऑडियो एक्सपीरियंस को भी सपोर्ट करते हैं। दावा किया जाता है कि ईयरबड्स 50ms तक की लो लेटेंसी भी प्रदान करते हैं।
Noise Air Buds Pro 6 के बारे में दावा किया जाता है कि यह एक बार चार्ज करने पर सात घंटे तक चलता है, और केस के साथ 43 घंटे तक चलता है, जिससे यह 50 घंटे तक बैटरी लाइफ प्रदान करता है। जबकि, 10 मिनट के क्विक चार्ज में 150 मिनट तक का प्लेबैक प्रदान करता है। इसका केस मेटलाइज्ड पेंट फिनिश के साथ आता है और यह IPX5 वाटर-रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।
Created On :   7 April 2025 2:55 PM IST