- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Google Pixel Watch 4 के लीक हुए...
गूगल वॉच: Google Pixel Watch 4 के लीक हुए रेंडर्स, डिजाइन में बदलाव के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की उम्मीद

- डिवाइस को ब्लैक कलर में दिखाया गया है
- पिछले मॉडल के लगभग समान दिखाई देती है
- गोल डिजाइन और थोड़े पतले स्क्रीन बेजल हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टेक दिग्गज कंपनी गूगल (Google) इन दिनों अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच पर काम कर रही है। इसका नाम पिक्सल वॉच 4 (Pixel Watch 4) है, जो बीते साल अगस्त में लॉन्च की गई Pixel Watch 3 की सक्सेसर होगी। माना जा रहा है कि, नेक्स्ट जेन Google Pixel स्मार्टवॉच को लॉन्च होने में अभी कई महीने लग सकते हैं। लेकिन, इससे पहले ही वॉच के रेंडर्स लीक हो गए हैं। लीक रिपोर्ट से पता चलता है कि, आगामी वॉच की डिजाइन में बदलाव किए जा सकते हैं। साथ ही इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट की उम्मीद है।
Google Pixel Watch 4 के लीक रेंडर्स में क्या खास?
टिपस्टर स्टीव हेमरस्टोफर (@OnLeaks) ने 91Mobiles के सहयोग से आगामी Pixel Watch 4 के 5K रेंडर और 360-डिग्री वीडियो लीक किया है। इन तस्वीरों में डिवाइस को ब्लैक कलर में दिखाया गया है और यह पिछले मॉडल के लगभग समान दिखाई देती है, जिसमें गोल डिजाइन और थोड़े पतले स्क्रीन बेजल हैं।
Google Pixel Watch 4 के रेंडर में मौजूदा Pixel Watch 3 मॉडल के पीछे देखे गए चार मैग्नेटिक चार्जिंग पिन नहीं हैं। ऐसे में टिपस्टर ने उम्मीद जताई है कि आगामी वॉच वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट के साथ आ सकती है।
रिपोर्ट के अनुसार, Pixel Watch 4 की मोटाई अपने पिछले मॉडल से अधिक होगी। नया मॉडल 14.3mm मोटा है, जबकि थर्ड जनरेशन की वॉच 12.3mm मोटी है। कहा जा सकता है कि, बड़ी बैटरी के लिए जगह बनाने के लिए इसकी मोटाई को बढ़ाया जा सकता है। यह Pixel Watch 3 की तरह 41mm और 45mm साइज के विकल्पों में उपलब्ध होगी, जिसमें स्पीकर के दोनों तरफ दो बटन होंगे।
Pixel Watch 3 के स्पेसिफिकेशन्स
यह वॉच दो डिस्प्ले साइज- 41mm और 45mm में मिलती है और दोनों वेरिएंट कंपनी के Actua डिस्प्ले से लैस हैं। इसमें 2,000nits के पीक ब्राइटनेस लेवल है। इस वॉच में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मोड के साथ 24 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।
बैटरी सेवर मोड सक्षम होने पर घड़ी 36 घंटे तक का बैटरी बैकअप देती है। यह यूजर्स को रिकवरी पर फोकस करने में मदद करने के लिए नए रेडीनेस और कार्डियो लोड ट्रैकिंग फीचर्स को सपोर्ट करती है।
Created On :   12 April 2025 2:50 PM IST