- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Haier Gravity AC Series भारत में...
हायर एसी सीरीज: Haier Gravity AC Series भारत में हुई लॉन्च, AI फीचर्स के साथ 10 सेकंड्स में मिलेगी सुपर कूलिंग

- यह 5-स्टार एयर कंडीशनर की नई रेंज है
- इस एसी सीरीज में AI क्लाइमेट कंट्रोल है
- इसमें AI इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग फीचर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चाइना की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक कंपनी हायर (Haier) ने भारत में लेटेस्ट ग्रेविटी एसी सीरीज (Gravity AC Series) को लॉन्च कर दिया है। यह 5-स्टार एयर कंडीशनर की नई रेंज है जिसमें AI क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम फैब्रिक फिनिश है। इसे फैब्रिक फिनिश में लाया गया है और इसमें मॉर्निंग मिस्ट, गैलेक्सी स्टेल और एक्वा ब्लू सहित सात कलर ऑप्शन मिलते हैं।
कंपनी का कहना है कि, भारत में यी अपनी तरह का पहला एसी लाइनअप है, जो आधुनिक घरों के लिए तैयार किए गए एस्थेटिक्स के साथ इंटेलिजेंट कूलिंग को जोड़ता है। ये AC टर्बो मोड में 20-मीटर तक एयर थ्रो करता है. इसमें हेक्सा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी मिलती है। आइए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स...
Haier Gravity AC सीरीज की कीमत
बात करें कीमत की तो, Haier Gravity AC सीरीज की कीमत 51,990 रुपए से शुरू होती है। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं। इसके अलावा यह AC प्रमुख रिटेल शॉप्स पर उपलब्ध होगा।
Haier Gravity AC सीरीज के फीचर्स
ग्रैविटी सीरीज में AI क्लाइमेट असिस्टेंट टेक्नोलॉजी दी गई है, जो यूजर की प्राथमिकताओं को समझता है और इसी को ध्यान में रखकर ये AC ऑटोमेटिक कूलिंग एडजस्ट करता है। कंपनी के अनुसार, सिस्टम रियल टाइम में इन-डोर और आउटडोर कंडीशन को समझकर कूलिंग करता है।
इसमें AI इलेक्ट्रिसिटी मॉनिटरिंग का फीचर भी इसमें मिलता है, जो HaiSmart ऐप पर यूजर्स को AC यूज की पूरी जानकारी प्रदान करता है। इससे यूजर को पता चलेगा कि आपका AC कितनी बिजली इस्तेमाल कर रहा है। नए AC में फुल DC इन्वर्टर मोटर्स के साथ हेक्सा इन्वर्टर टेक्नोलॉजी और सटीक कूलिंग के लिए A-PAM और PID जैसे एडवांस कंट्रोल सिस्टम हैं।
इस सीरीज में एक बेहतरीन फीचर सुपरसोनिक कूलिंग मिलता है, जो हाई-फ्रीक्वेंसी कंप्रेसर स्टार्ट सिस्टम का उपयोग करके 10 सेकंड के भीतर ठंडी हवा देने का दावा करता है। यूनिट AI ECO मोड को भी सपोर्ट करती है, जो बिजली के उपयोग और टनेज आउटपुट को ऑप्टिमाइज करने के लिए उपयोग करता है।
Created On :   12 April 2025 4:15 PM IST