- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी...
सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी सिद्धपीठ तक जल्द शुरू होगी रेल सेवा : अश्विनी वैष्णव
रेलमंत्री ने कहा कि सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी सिद्धपीठ तक जल्द ही रेल सेवा शुरू होगी।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि माता शाकंभरी सिद्धपीठ तक रेलवे लाइन बिछाने की योजना को हरी झंडी दे दी गई है और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिए 2 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा, माता शाकंभरी देवी तक रेल लाइन में जाने के लिए पहाड़ों को काटकर सुरंग बनाई जाएगी। इस बीच कई नदियां हैं, जिनके ऊपर से ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। रेलमार्ग वाया देहरादून से मां शाकंभरी तक बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय के सर्वे में सहारनपुर से माता शाकंभरी देवी तक लगभग 81 किलोमीटर लंबा ट्रैक बिछाने का मैप तैयार किया जाएगा। यह अगले 18 महीनों में रेलवे लाइन का कार्य शुरू हो जाएगा। साथ ही, माता शाकभरी देवी के दर्शन करने वालों को भी सीधी रेल सेवा उपलब्ध होगी। सिद्धपीठ शाकंभरी देवी के दर्शन के लिए आसपास के जिलों सहित अन्य राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 Jun 2023 7:47 PM IST