Waqf Act Hearing: 'SC में यह कानून नहीं टिकेगा', वक्फ संशोधन कानून पर सुनवाई के बाद यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा दावा

- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष का बड़ा बयान
- कहा- वक्फ कानून होगा खारिज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार (17 अप्रैल) को लगातार दूसरे दिन सुनवाई की। इसके बाद उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि यह कानून जल्दबाजी में लाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष का दावा है कि सुप्रीम कोर्ट में कानून नहीं टिकेगा और यह खारिज होगा।
अजय राय की प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह जल्दबाजी में लाया गया कानून है और इसमें विपक्ष के लोगों ने जो आपत्ति की थीं, उनकी बात नहीं मानी गई। उन्होंने केवल सत्तापक्ष की बात सुनी। मुझे उम्मीद है कि निश्चित तौर से सर्वोच्च न्यायालय में यह कानून नहीं टिकेगा और यह खारिज होगा।
केंद्र को 7 दिन का समय
अदालत ने केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया है। साथ ही, यह भी कहा कि अगले आदेश तक वक्फ बोर्ड में नई नियुक्तियां नहीं होंगी। आपको बता दें कि, वक्फ कानून को असंवैधानिक कहने वाली याचिकाओं पर कोर्ट में कल (16 अप्रैल) भी सुनवाई हुई। इस दौरान तीखे सवाल जवाब हुए। वहीं, अदालत ने आगे की सुनवाई के लिए आज का समय दिया था।
गुस्से में मुस्लिम संगठन
कई मुस्लिम संगठन और पार्टियां वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हैं। 8 अप्रैल को नया वक्फ कानून लागू होने के बाद देशभर में मुस्लिम्स ने जमकर प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में भारी हिंसा भड़क उठी। नए कानून के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में 100 से भी ज्यादा याचिकाएं दाखिल की गई हैं। सभी का कहना है कि नया वक्फ कानून संविधान के खिलाफ है। जिन पार्टियों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है उनमें कांग्रेस, टीएमसी, सीपीआई, वाईएसआर कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीवीके, आरजेडी, जेडीयू, एआईएमआईएम, आप, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग समेत अन्य दल भी शामिल हैं।
Created On :   17 April 2025 5:53 PM IST