मुर्शिदाबाद हिंसा: 'पश्चिम बंगाल में भड़काई जा रही हिंसा,' मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 हिंदुओं की हत्या पर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ, जानें क्या कहा?

पश्चिम बंगाल में भड़काई जा रही हिंसा, मुर्शिदाबाद हिंसा में 3 हिंदुओं की हत्या पर भड़के सीएम योगी आदित्यनाथ, जानें क्या कहा?
  • मुर्शिदाबाद हिंसा पर योगी आदित्यनाथ भड़के
  • हिंसा में 3 हिंदुओं ने गंवाई जान
  • वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ हुआ था बवाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद से तनाव की स्थिति बनी हुई है। कई नेताओं ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ अपनी आवाज उठाई है। वक्फ संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने रविवार (13 अप्रैल) को कहा कि पश्चिम बंगाल वही राज्य है जहां वक्फ ने लाखों एकड़ जमीन पर अपना कब्जा किया था। अब देश में नया कानून लागू हो गया है तो राज्य में हिंसा भड़काई जा रही है।

योगी आदित्यनाथ ने की हिंसा की निंदा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुर्शिदाबाद हिंसा की निंदा की है। बीजेपी के दिग्गज नेता ने कहा कि हमें आश्चर्य होता है कि यह (पश्चिम बंगाल) वही राज्य और देश है, जहां वक्फ के नाम पर लाखों एकड़ जमीनों पर जबरन कब्जा किया गया था। अब जब वक्फ संशोधन विधेयक संसद में पारित हुआ है और इस पर कार्रवाई की जा रही है, तो इसके खिलाफ हिंसा भड़काई जा रही है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में 3 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है। उनके घरों से बाहर खींचकर, उनकी हत्या की गई है। ये कौन लोग हैं? ये वहीं दलित, वंचित और गरीब हिंदू हैं, जिन्हें इस जमीन का सर्वाधिक लाभ मिलने वाला है।

मुर्शिदाबाद में भारी बवाल

मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के विरोध में मुस्लिम समुदाय शनिवार को सड़कों पर उतरा। देखते ही देखते इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया। 3 हिंदुओं की हत्या कर दी गई। गाड़ियों को आग के हवाले किया गया। यहां तक कि पुलिस पर भी पथराव हुआ। ट्रेंने रोकीं जिससे यातायात प्रभावित हुआ। हिंसक झड़प में 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं, उपद्रव मचाने के आरोप में अब तक 150 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह भी पढ़े -सूरत में नित्यानंद राय ने कहा, 'हम बिहार के लोगों को आमंत्रण देने आए हैं, छठ पर्व राज्य में मनाएं और वोट देकर प्रदेश का कल्याण करें'

Created On :   13 April 2025 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story