नेशनल हेराल्ड मामला: 'दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई', कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच चीराग पासवान का बड़ा बयान, कहा- गलत नहीं किया तो डरना क्या?

दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई, कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बीच चीराग पासवान का बड़ा बयान, कहा- गलत नहीं किया तो डरना क्या?
  • नेशनल हेराल्ड मामले पर सियासत जारी
  • चिराग पासवान ने पूछा सवाल
  • कहा- दोषियों की मिलेगी सजा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। इसको लेकर एक ओर कांग्रेस का देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है तो वहीं अब केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है। बुधवार (16 अप्रैल) को पासवान ने कहा कि दोषियों के खिलाफ जरूर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप दोषी नहीं हैं तो डरने की जरूरत नहीं है।

चिराग पासवान ने क्या कहा?

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर ED की चार्जशीट को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि यह जांच का विषय है और अगर इसमें कोई दोषी है, तो कार्रवाई जरूर होगी। कानून से ऊपर देश में कोई नहीं है। अगर आप दोषी नहीं हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं है।

देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

केंद्र और ईडी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ता देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बेंगलुरु में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। सिर्फ बेंगलुरु से ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के लखनऊ से भी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

केंद्र के खिलाफ जोरदार नारेबाजी

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी। उन्होंने कहा, 'जब-जब मोदी डरता है पुलिस को आगे करता है', 'राहुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं।'

Created On :   16 April 2025 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story