उत्तर प्रदेश: चार शातिर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल, केरल समेत कई राज्यों में हजारों लोगों से की ठगी

चार शातिर गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल, केरल समेत कई राज्यों में हजारों लोगों से की ठगी
  • ठगी करने वाले गिरोह के 4 आरोपी गिरफ्तार
  • लोन देने के नाम पर लोगों से कुछ पैसे अकाउंट में डलवा लिए जाते थे

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद पुलिस व स्वाट टीम ट्रांस हिन्डन जोन कमिश्नरेट गाजियाबाद ने ठगी करने वाले गिरोह के 4 आरोपियों की गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 8 आईडी (वोटर कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड ) 13 मोबाइल, 1 लैपटॉप, 1 प्रिन्टर, 1 नोट गिनने की मशीन, 4 रजिस्टर, 15 ग्राहक डाटा शीट, 6800 रूपये नगद व घटना में इस्तेमाल 1 गाड़ी बरामद हुई है।

यह शातिर ठग अपनी एक फाइनेंस कंपनी खोलकर भारत के दूर दराज राज्यों में अपनी कंपनी का ऐड देकर लोगों को नौकरी पर रखते थे और फिर अन्य लोगों को लोन लेने का लालच देते थे। लोन देने के नाम पर उनसे कुछ पैसे अकाउंट में डलवा लिए जाते थे और फिर यह फरार हो जाते थे।

यह सभी फ्रॉड का काम चलती गाड़ी में ही करते थे। इसलिए इनका कोई एक ठिकाना नहीं होता था और इनको ट्रेस कर पाना काफी मुश्किल होता था। थाना साहिबाबाद पुलिस व स्वाट टीम ट्रास हिन्डन ने गुड्डू चौधरी, रहमत, मो नदीम और मो अतीक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों से पता चला है ये लोग पिछले 1 माह से ठगी का काम कर रहे हैं। ये गैंग फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड तैयार करते हैं। उसके बाद फर्जी आधार कार्ड व पैन कार्ड पर एक ग्रीन एप्पल फाइनेन्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी चंडीगढ़ के पते पर रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। फिर फर्जी आईडी से सिम खरीदकर वारदात को अंजाम दे रहे थे। गैंग ने पश्चिम बंगाल, केरल, गुजरात समेत कई जगहों के लोगों से ठगी की है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   19 Oct 2023 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story