वक्फ बिल का बिहार टू यूपी तक असर: NDA के घटक दलों पर टूट रही वक्फ समर्थन की गाज, JDU के बाद RLD के इस मुस्लिम नेता ने सौंपा इस्तीफा, जयंत चौधरी को ठहराया जिम्मेदार

- वक्फ बिल पर एनडीए के घटक दलों में बवाल
- समर्थन से नाराज मुस्लिम नेता दे रहे इस्तीफा
- JDU के बाद RLD के मुस्लिम नेता ने छोड़ी पार्टी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने का असर अब एनडीए सरकार के घटक दलों पर दिखा रहा है। बिहार में सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से लेकर उत्तरप्रदेश में योगी सरकार के घटक दलों के मुस्लिम नेता बगावती तेवर दिखा रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को रालोद लोकदल (आरएलडी) के चीफ जयंत चौधरी को बड़ा झटका लगा है। मेरठ में आरएलडी के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने पार्टी से इस्तीफा सौंप दिया है। इस दौरान उन्होंन इस्तीफे के पीछे तर्क दिया। रिजवी ने कहा कि मुसलमानों ने पार्टी को एकतरफा वोट किया था मगर वक्फ के मुद्दे पर जयंत चौधरी की बीजेपी के साथ सहमति मुसलमानों के खिलाफ है इससे मुसलमान आहत है और मैं भी।
वक्फ बिल पर आरएलडी में बगावत
दरअसल, रालोद से इस्तीफा देने वाले शाहजेब रिजवी ने कहा है कि वेस्ट यूपी की 10 सीटों पर पार्टी मुसलमानों के बड़े वोट बैंक की बदौलत विधायक लेकर आई थी। वीडियो जारी कर शाहजेब रिजवी ने कहा जिस पार्टी को मुसलमान मुख्यधारा में लेकर के आए, आज मुसलमानों के खिलाफ जो कानून बन रहा है वक्फ का उसमें जयंत चौधरी ने अपनी सहमति जताई। मैं भरे मन से कह रहा हूं जो सेक्युलरिज्म की बात करते थे, आज मुसलमानों की बदौलत यहां तक पहुंचे, आज सरकार में बैठे हैं। आज मुसलमानों ने ठगा हुआ महसूस किया है।
उन्होंने कहा कि सेक्युलरिज्म की बात करना बहुत आसान है, जब वोट का टाइम आएगा तो बहुत ऐसी पार्टी हैं जो सेक्युलरिज्म की बात करती हैं और मुसलमानों की बात करती हैं। लेकिन जब मुसलमानों को इनकी जरूरत होती है ये सोच समझकर फैसला नहीं लेते. सरकार तो आती जाती रहती हैं, आज सरकार में हैं कल न हों लेकिन आप चौधरी चरण सिंह के बताए हुए रास्ते से भटक गए।
शाहजेब रिजवी ने आरएलडी से दिया इस्तीफा
शाहजेब रिजवी ने कहा कि मैं बहुत आहत हूं आपके फैसले से क्योंकि मुसलमान कहीं न कहीं आपको अपनी आंखों का तारा समझ बैठे थे। पश्चिमी यूपी में 10 विधायक बने आपके, लेकिन कोई ऐसी सीट नहीं जिस पर मुस्लिमों का वोट नहीं हो। मुसलमान ने एकतरफा वोट किया भी आपको, लेकिन आपने जो फैसला लिया उससे मुसलमान बहुत आहत है।
Created On :   4 April 2025 9:53 PM IST