Wakf Bill: वक्फ की कब्जे वाली जमीन का क्या होगा? सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया आगे का प्लान, गरीबी को लेकर भी किया बड़ा दावा

- वक्फ की जमीन को लेकर सीएम योगी का बड़ा बयान
- कहा- कॉलेज-अस्पताल बनाएंगे
- 'यूपी में 3 साल में गरीबी होगी खत्म'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ संशोध बिल के संसद से पास होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे का प्लान बताया है। शनिवार (5 अप्रैल) को सीएम ने महाराजगंज में कहा कि वक्फ ने लाखों एकड़ जमीन अपने नाम की। कुछ लोगों ने खूब लूट मचाई। लेकिन अब इस पर ब्रेक लग जाएगा। सीएम ने कहा कि कब्जा की गई जमीनों को वापस लिया जाएगा। जो भी सार्वजनिक जमीन होगी वहां स्कूल, हॉस्पिटल और कॉलेज का निर्माण होगा। इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि यूपी ने आने वाले 3 सालों के अंदर-अंदर गरीबी को जड़ से खत्म कर देंगे।
गरीबी को लेकर सीएम योगी का बड़ा दावा
गरीबी को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने कहा कि अगले 3 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश से गरीबी को पूरी तरह समाप्त करके प्रदेश को एक समृद्ध राज्य के रूप में हमें स्थापित करना है, जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करना है।
रामनवमी पर श्री राम का होगा तिलक
यूपी सीएम ने कहा कि श्री रामनवमी के पावन पर्व पर कल अयोध्या धाम में भगवान सूर्य, प्रभु श्री राम का तिलक करते हुए दिखाई देंगे। इस कार्यक्रम को टेलीविजन पर आप जरूर देखें।
संसद से बिला पास
वक्फ संशोधन बिल बुधवार (2 अप्रैल) को लोकसभा में पेश किया गया और वोटिंग भी हुई। देर रात तक चर्चा के बाद बिल पास हो गया। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 वोट डाले गए। वहीं, विरोध में 232 वोट पड़े। राज्यसभा में बिल गुरुवार (3 अप्रैल) को पेश किया गया और यहां से भी यह पास हो गया। विधेयक के पक्ष में 128 मत पड़े। जबकि, विरोध में 95 वोट मिले।
Created On :   5 April 2025 4:25 PM IST