यूपी सियासत: 'भारत होगा कांग्रेस मुक्त', यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कड़ा प्रहार, सपा को बताया 'समाप्तवादी पार्टी'

- वक्फ बिल के कानून बनने की केशव मौर्य ने दी बधाई
- कांग्रेस पर साधा निशाना
- कहा- 2029 तक खत्म हो जाएगी पार्टी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वक्फ बिल के कानून बनने के बाद उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सोमवार (7 अप्रैल) को प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने समजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है। मौर्य ने कहा कि साल 2029 में भारत कांग्रेस मुक्त बन जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी को 'समाप्तवादी पार्टी' बताया। डिप्टी सीएम ने कहा कि अब तुष्टीकरण करने वालों के दिन गए।
यूपी उपमुख्यमंत्री का निशाना
वक्फ (संशोधन) अधिनियम 2025 पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि इस बिल का पास होना भारत के इतिहास का, भारत के संसद का जो महत्वपूर्ण कार्य रहा है उसमें से एक काम है। पीएम मोदी के नेतृत्व में इस बिल के पास होने पर मैं बहुत बधाई देता हूं। इस बिल से देश के गरीब मुसलमानों का भला होगा। अब तुष्टीकरण करने वालों के दिन गए और आने वाला समय भी भाजपा का है। 2027 में सपा समाप्तवादी पार्टी बनेगी और 2029 में कांग्रेस मुक्त भारत बनेगा।
वक्फ कानून के खिलाफ याचिका
वक्फ कानून के खिलाफ विरोध जारी है। वक्फ कानून के खिलाफ सुप्रमीम कोर्ट में 6 याचिकाएं दाखिल की गई हैं जिसपर अदालत जल्द सुनवाई कर सकती है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि सोमवार (7 अप्रैल) को राज्यसभा सांसद और सीनियर एड्वोकेट कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय से इस मामले में जल्द से जल्द सुनावई करने की मांग की है। जिसको लेकर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया संजीव खन्ना ने सुनवाई का आश्वासन दिया है।
कोर्ट ने क्या कहा?
सीजेआई संजीव खन्ना ने कहा कि मैं दोपहर को इन अनुरोधों को देखूंगा और मामले की सुनवाई पर फैसला लूंगा। आपको बता दें कि, कपिल सिब्बल याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा-ए-हिंद की तरफ से अदालत में पेश हुए थे।
Created On :   7 April 2025 5:58 PM IST