उत्तरप्रदेश: सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सांसद सुमन की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सांसद सुमन की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना
  • बाबर को हिंदुस्तान आने के लिए राणा सांगा ने निमंत्रित किया था-सपा सांसद सुमन
  • योगी आदित्यनाथ ऐसे संगठनों के साथ खड़े हैं जो सांसद को धमकी दे रहे है-अखिलेश
  • सांप्रदायिक रास्ता अपना रही बीजेपी- अखिलेश यादव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने एक सांसद की सुरक्षा को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने कहा है कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन के साथ अगर कोई बुरी घटना होती है तो इसके जिम्मेदार खुद सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे क्योंकि वो भी ऐसे संगठनों के साथ खड़े हैं जो सपा सांसद सुमन को धमकी दे रहे हैं। और उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

आपको बता दें कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि बाबर को हिंदुस्तान आने के लिए राणा सांगा ने निमंत्रित किया था तबसे करणी सेना जैसे कई हिंदू उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। सपा नेता ने कहा कि हिटलर के समय जर्मनी में एक फौज तैयार की थी, जो कि लोगों को धमकाने का काम करती थी। ठीक उसी तरह बीजेपी ने भी एक फौज बनाई है जो कि समय-समय पर लोगों को अपमान करते हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी अपनी योजनाओं की नाकामियां पर पर्दा डालने के लिए सांप्रदायिक रास्ता अपना रही है। सपा नेता ने कहा है कि देश में महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। इन समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सांप्रदायिकता का सहारा ले रहे है। जिसके लिए वो सांप्रदायिकता फैलाई जा रही है।

Created On :   7 April 2025 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story