उत्तर प्रदेश सियासत: योगी कैबिनेट का होगा विस्तार! RLD से एक नेता को किया जा सकता है मंत्रिमंडल में शामिल, जानें रेस में कौन आगे

योगी कैबिनेट का होगा विस्तार! RLD से एक नेता को किया जा सकता है मंत्रिमंडल में शामिल, जानें रेस में कौन आगे
  • योगी कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा तेज
  • RLD से एक नेता को किया जा सकता है मंत्रिमंडल में शामिल
  • रेस में विधायक अशरफ अली आगे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है। जिसमें राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के एक और विधायक की एंट्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि, अभी इसके बारे में अभी केवल चर्चा है और कहा जा रहा है कि यूपी में 9 विधायकों वाली आरएलडी योगी कैबिनेट में एक और मंत्री पद का दावा कर रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट का विस्तार कब होगा, यह पता नहीं है। लेकिन, माना जा रहा है कि बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष के कार्यभार संभालते ही कैबिनेट का विस्तार होगा।

यूपी कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चा तेज

हिंदी अखबार के मुताबिक, यूपी कैबिनेट विस्तार में रालोद कोटे से शामली थाना भवन से विधायक अशरफ अली और मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना से विधायक राजपाल बालियान का नाम की चर्चा पर खूब चर्चा हो रही है। पूरे मामले को लेकर रालोद एक वरिष्ठ नेता का भी बयान आया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से गठबंधन को लेकर उनकी दो सांसद के साथ प्रदेश में दो मंत्री के अलावा एक एमएलसी पद पर बात हुई थी।

रालोद नेता की मांग

रालोद नेता ने कहा कि यूपी में रालोद कोटे से यूपी में अनिल कुमार कैबिनेट मंत्री और योगेश दीक्षित एमएलसी हैं। इसके अलावा केंद्र में भी एक राज्य मंत्री के साथ रालोद के दो सांसद हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी पर रालोद की तरह से किसी भी तरह का दबाव नहीं है। लेकिन विश्वास है कि उन्हें उनका हक मिलेगा।

Created On :   4 April 2025 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story