महाराष्ट्र: शिरावने में MIDC क्षेत्र में अचानक लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी

शिरावने में MIDC क्षेत्र में अचानक लगी भीषण आग, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी
  • 10 से अधिक दमकल गाड़ियों को आग बुझाने भेजा
  • आग बुझाने में दमकलकर्मियों की मशक्कत जारी
  • बीते आठ घंटे से जल रही है आग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के शिरावने में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम क्षेत्र में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि उसकी लपटे दूर दूर तक जा रही है। 8 घंटे से अधिक समय होने के बाद भी आग बेकाबू है। जबकि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कई दमकलगाड़ियां आग बुझाने में जुटी है। मिली जानकारी के मुताबिक आग देर रात 11 बजे के आस पास लगी। हालफिलहाल, जान-माल के नुकसान और आग लगने के कारणों की जानकारी नहीं है।

सूचना मिलते ही दमकलकर्मियों को बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंची। देर रात लगी आग काफी घंटों की मशक्कत के बाद भी जारी है। आग बुझाने की कोशिश जारी है।

दमकल विभाग के अधिकारी एसएल पाटिल ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 दमकल गाड़ियां मौके पर हैं। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है, जल्द से जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक आग से कोई हताहत होने की खबर नहीं है।

Created On :   22 March 2025 10:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story