Shahdol News: टीआई के आवास में ही चोरों का धावा, एक दिन पहले हुई थी डीएसपी के घर चोरी

टीआई के आवास में ही चोरों का धावा, एक दिन पहले हुई थी डीएसपी के घर चोरी
  • चोरों के बढ़े हौसले, लोगों ने कहा-जब पुलिस सुरक्षित नहीं तो आमजन का क्या
  • जिले में चोरियों की लगातार हो रही वारदातों को लेकर पुलिसिया कार्यप्रणाली पर लोग सवाल उठाए जाने लगे हैं।

Shahdol News: जिले में चोरों के बढ़े हौसलों का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि अब वे पुलिस आवासों को भी निशाना बना रहे हैं। दो दिनों के भीतर पुलिस के दो बड़े अधिकारियों के सूने आवास में वारदात को अंजाम देकर बदमाशों ने अपनी मंशा जाहिर कर दी है। बीती रात पुलिस लाइन स्थित यातायात टीआई श्वेवांदर भगत के सूने शासकीय आवास में घुसकर चोरों ने सोने की चेन व अन्य सामान पार दिया।

इसके ठीक एक दिन पहले डीएसपी योगेंद्र सिंह के सरकारी आवास से चोरों ने लैपटॉप व घड़ी की चोरी की थी। पुलिस के अनुसार टीआई भगत के आवास का ताला नहीं टूटा बल्कि चाबी से खोलकर वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले पर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इसके पहले जेल बिल्डिंग के बगल वाली गली में स्थित विशेष शाखा में पदस्थ डीएसपी योगेंद्र सिंह के आवास में उस समय चोरी हुई जब वह रीवा गए हुए थे। सरकारी आवास की खिडक़ी तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

लगातार हो रही चोरियां, अंकुश नहीं

जिले में चोरियों की लगातार हो रही वारदातों को लेकर पुलिसिया कार्यप्रणाली पर लोग सवाल उठाए जाने लगे हैं। बीते 3-4 माह के दौरान दो दर्जन से अधिक जगहों पर चोरियां हो चुकी हैं। जिनका खुलासा करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। अब तो पुलिस भी चोरों के निशाने पर आ चुकी है। लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम जन अपनी सुरक्षा भगवान भरोसे ही चलेगी।

Created On :   16 April 2025 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story