New Delhi News: हेराल्ड मामले को लेकर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन, सोनिया- राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित

हेराल्ड मामले को लेकर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन, सोनिया- राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित
  • कांग्रेस ने नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर ईडी के खिलाफ प्रदर्शन
  • राजधानी समेत देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन

New Delhi News. नेशनल हेराल्ड से जुड़े कथित धन शोधन मामले में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किए जाने को लेकर प्रमुख विपक्षी दल ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी समेत देश के अलग-अलग राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित करार दिया। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में कोई तथ्य नहीं है और ईडी की कार्रवाई पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के पास कोई सबूत नहीं है और वह केवल विपक्ष की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने संवाददाताओं से बातचीत में इस पूरे मामले को भाजपा की साजिश करार दिया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा डर के कारण इस तरह की ओछी राजनीति कर रही है। कांग्रेस भाजपा के इस दुष्प्रचार को न्यायालय में चुनौती देगी। वहीं, राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि नेशनल हेराल्ड के मामले में सरकार इतने साल में कुछ भी साबित नहीं कर पाई है। कांग्रेस का अधिवेशन गुजरात में हुआ, जिसे देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बौखला गए हैं। इस वजह से जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर राहुल गांधी को रोकना चाहते हैं।

Created On :   16 April 2025 8:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story