- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय...
Shahdol News: पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में भर्राशाही से परेशान छात्र

- परीक्षा के तीन माह बाद भी परिणाम का इंतजार
- विश्वविद्यालय के नवलपुर कैंपस में पढ़ाई कर रहे पांच हजार से ज्यादा छात्रों के लिए कॉलेज तक पहुंचना ही बड़ी चुनौती है।
Shahdol News: पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र परीक्षा विभाग में भर्राशाही से परेशान हैं। छात्रों ने बताया कि सेमेस्टर परीक्षा के दो से तीन माह बाद भी परिणाम का इंतजार है। पूरक परीक्षा में परीक्षार्थियों की संख्या कम होने के बाद भी परिणाम आने में एक से डेढ़ का समय लगना जैसे आम बात हो गई है। बड़ी समस्या यह है कि किसी छात्र को परीक्षा विभाग व दूसरे विभाग में काम पड़ जाए और किसी एक कागज की जरूरत पड़ जाए तो ओरिजनल होने के बाद भी फोटोकॉपी तक की सुविधा नहीं मिलती।
छात्रों को सीधे लौटा दिया जाता है, ऐसे में शहर के दस किलोमीटर दूर स्थित कैंपस में छात्रों की परेशानी समझी जा सकती है। एनएसयूआई के सौरभ तिवारी व दीपांशु गुप्ता ने बताया कि परीक्षा विभाग में छात्रों की परेशानी को दूर करने के प्रयास नहीं हो रहे हैं। छात्रों की इस समस्या पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रामशंकर का कहना है कि समय पर परिणाम जारी करने की कोशिश की जाती है। अन्य विश्वविद्यालयों की तुलना में जल्दी परिणाम जारी होते हैं।
कॉलेज पहुंचना ही बड़ी चुनौती क्योंकि पांच हजार छात्रों के लिए सिर्फ 5 बसें
विश्वविद्यालय के नवलपुर कैंपस में पढ़ाई कर रहे पांच हजार से ज्यादा छात्रों के लिए कॉलेज तक पहुंचना ही बड़ी चुनौती है। छात्रों की संख्या ज्यादा होने के बाद भी शहर से 10 किलोमीटर दूर विश्वविद्यालय मुख्य कैंपस तक पहुंचने के लिए सिर्फ पांच बसे ही हैं।
ऐसे में छात्र सुबह के समय किसी तरह से विश्वविद्यालय तक पहुंच तो जाते हैं, लेकिन वापसी में बसों में सीट के लिए आए दिन विवाद होता है। छात्रों ने बसों की कम संख्या होने पर 6 माह पहले आंदोलन किया तो विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सिर्फ एक बस बढ़ाकर संख्या पांच कर दी। जबकि छात्रों की मांग है कि कम से कम 8 बसें चलाई जानी चाहिए। छात्रों की इस मांग पर विश्वविद्यालय प्रबंधन बजट का रोना रो रहा है।
Created On :   16 April 2025 7:22 PM IST