Shahdol News: फुटपाथ विहीन मार्ग पर अतिक्रमण की भरमार

फुटपाथ विहीन मार्ग पर अतिक्रमण की भरमार
  • इंदिरा चौक से गांधी चौक के बीच ज्यादा मनमानी, व्यवस्था सुधारने में नगर पालिका नाकाम
  • फुटपाथ विहीन मार्ग होने के कारण लोगों द्वारा मनमाना तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया है।

Shahdol News: सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच शहर के सबसे व्यस्ततम इलाका गांधी चौक से इंदिरा चौक के बीच फुटपाथ निर्माण नहीं कराया जाना अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहा है। आश्चर्यजनक पहलू यह है कि शहर के मुख्य मार्गों पर नगरपालिका द्वारा फुटपाथ का निर्माण तो कराया गया, परंतु उक्त मार्ग पर फुटपाथ बनाना ही भूल गई, जबकि यह सडक़ 30 फिट से अधिक चौड़ाई की है।

फुटपाथ विहीन मार्ग होने के कारण लोगों द्वारा मनमाना तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया है। दुकानों व संस्थानों के सामने मुख्य मार्ग से काफी ऊंचाई तक चबूतने बना लिए गए हैं, उनके नीचे सडक़ पर वाहन आकर खड़े होते हैं। ऐसी स्थिति में सडक़ पर बामुश्किल एक की संख्या में ही चार पहिया वाहन निकल पाते हैं। जिसके कारण कई बार जाम की स्थिति बन जाती है।

दोनों ओर बने ऊंचे चबूतरे- दोनों चौक के बीच में सडक़ के दोनों ओर दुकानों व व्यवसायिक संस्थानों के सामने कई फिट आगे सडक़ तक चबूतरानुमा फुटपाथ का निर्माण लोगों द्वारा कराए गए हैं। अपनी सुविधा मनमर्जी के अनुसार बने इन चबूतरों की ऊंचाई ऐसी है कि ग्राहकों के वाहन नीचे सडक़ पर खड़े करने पड़ते हैं। अनेकों जगह तो मुख्य नाली के ऊपर ही निर्माण करा लिए गए हैं।

बीते दिनों नाली की सफाई के लिए कर्मचारियों को काफी मशक्कत करना पड़ा था। बारिश के दिनों में बंद नालियोंं से ओवर फ्लो होकर पानी सडक़ से होकर बहने लगता है। जिसके कारण मेन रोड के साथ गांधी चौक क्षेत्र पानी से लबालब भर जाता है। ऐसी परेशानी हर बरसात में देखने को आती है।

नपा की अनदेखी से परेशानी

लोगों का कहना है कि पहले तो नगरपालिका ने फुटपाथ का निर्माण न कराकर अतिक्रमण की छूट दी। इसके बाद जब लोग मनमाने तरीके से नालियों को ढककर चबूतरा बनाते रहे तब नगरपालिका के संबंधित अमला तमाशा देखता रहा। अब जब सौंदर्यीकरण की बात आ रही है तो अतिक्रमण हटाने की जहमत नहीं उठाई जा रही है।

नागरिकों की मांग है कि अतिक्रमणों को हटाकर फुटपाथों का निर्माण कराया जाए जिससे शहर सुंदर दिखे।

Created On :   16 April 2025 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story