बारिश से कीचड: पहली ही बारिश मेें गजानन कालोनी की सड़क हुई कीचडयुक्त
- फिसलकर वाहनों से गिर रहे हैं राहगीर
- बारिश से कीचड में सराबोर मोहल्ले की गली
- पहली ही बारिश में पूरी सड़क कीचड से सनी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना नगर पालिका परिषद के हुए परिसीमन में शामिल हुए नवीन वार्ड पुरूषोत्तमपुर स्थित मां गजानन कालोनी के रहवासी इस समय कीचडयुक्त सड़क से काफी परेशान हैं। हालांकि अभी तेज बारिश नहीं हुई है लेकिन पहली ही बारिश में पूरी सड़क कीचड से सन चुकी है और यहां के रहने वाले लोगों का निकलना मुश्किल है।पानी भर जाने व सड़क न बन पाने के कारण प्रतिदिन दोपहिया से निकलने वाले राहगीर अपने वाहनों से गिरकर घायल हो रहे हैं।
स्थानीय कालोनी निवासी राकेश, भूमि आनंद, लक्ष्मीकांत, उमंग, सक्षम, हर्षित आदि ने नगर पालिका प्रशासन से मांग की है कालोनी की रोड बनाया जाये जिससे लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके उनका कहना यह भी सड़क न होने के कारण बच्चों को जहां स्कूल जाने में परेशानी हो रही है तो वहीं बीमार लोगों को भी उपचार आदि के लिए आने-जाने में तकलीफों का सामना करना पड रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि सडक जो कीचड में तब्दील हो चुकी है उसकी वजह से जरूरत की चीजें जैसे दूध, सब्जी, फल विक्रेता भी नहीं पहुंचे पा रहे हैं।
इनका कहना है
पन्ना नगर पालिका के सीएमओ शशिकपूर गढपाले से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा जिस सड़क के बारे में जानकारी दी गई है उसको दिखवाता हूं।
Created On :   5 July 2024 4:14 AM GMT