Mandsaur accident: मध्यप्रदेश के मंदसौर में बड़ा हादसा, बाइक से टकराकर कुएं में गिरी वैन, 12 की दर्दनाक मौत, 4 घायल

- बाइक से टकराकर अनियंत्रित होकर कुएं में गिरी वैन
- मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अपने स्तर पर चलाया रेस्क्यू
- क्रेन की मदद से कुएं से निकाली गई वैन
डिजिटल डेस्क, मंदसौर। मध्यप्रदेश के मंदसौर में रविवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक ईको बैन बाइक से टकराकर कुएं में गिर गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। इस दर्दनाक हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख जताया है। मंदसौर SP अभिषेक आनंद ने बताया, "नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में एक कार कुएं में गिर गई, इसमें 14 लोग सवार थे। उन्हें बचाने गए एक व्यक्ति (मनोहर) की भी मौत हो गई। कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, बाइक सवार की भी मौत हो गई। कुएं से 4 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। कुल 12 लोगों की मौत हुई है। मामले में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। मनोहर नाम के व्यक्ति ने बहुत बहादुरी से 4 लोगों को बचाया लेकिन पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई।"
बूढ़ा-टकरावद फंटे के पास हुआ हादसा
हादसा दोपहर करीब 1 बजे जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र में बूढ़ा-टकरावद फंटे के पास हुआ। वैन में करीब 14 लोग सवार थे जो कि उज्जैन जिले के उन्हेल से नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के आंतरी माता मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। तभी बैन की बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बैन ने अनियंत्रित होकर कुएं में गिर गई। इस हादसे में वैन में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद बाइक सवार और लोगों को बचाने कुएं में उतरे एक शख्स की भी मौत हो गई।
रेस्क्यू के बुलाई गई एसडीईआरएफ टीम
हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने लेवल पर रेस्क्यू शुरु किया। थोड़ी देर बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी वहां पहुंच गई। इसके बाद एसडीईआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। टीम रस्सियों के सहारे कुएं में उतरी और रेस्क्यू ऑपरेशन किया।
मोटर लगाकर कुएं का पानी किया खाली, फिर क्रेन से वैन को निकाला
वैन को बाहर निकालने के लिए मौके पर क्रेन भी बुलाई गई। जिसकी मदद से वैन को कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद मोटर लगाकर कुएं का पानी निकाला गया। टीम ने 4 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, वहीं एक-एक कर 11 शव भी बाहर निकाले गए। मृतकों में कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में उतरा ग्रामीण मनोहर सिंह भी शामिल है। मिली जानकारी के मुताबिक लोगों को बचाने कुएं में उतरे मनोहर ने चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया था। लेकिन कुएं की जहरीली गैस की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।
Created On :   28 April 2025 12:17 AM IST