Pune News: सुरक्षा में चूक को लेकर शरद पवार ने उठाए सवाल - कहा जब चुनाव होगा तब पूछेंगे

सुरक्षा में चूक को लेकर शरद पवार ने उठाए सवाल - कहा जब चुनाव होगा तब पूछेंगे
  • देश की एकता से कोई समझौता नहीं, सभी एक हैं
  • इस परिस्थिति को धर्म से जोड़ना देश के लिए खतरनाक
  • सुरक्षा में चूक को लेकर शरद पवार ने उठाए सवाल

Pune News. पहलगाम घूमने गए हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए एनसीपी नेता शरद पवार ने सवाल उठाएं हैं। उन्होंने कहा कि जब देश की एकता से जुड़ी हो तब कोई समझौता नहीं किया जा सकता, लेकिन सर्वदलीय बैठक में सरकार ने माना है कि सुरक्षा को लेकर कुछ चूक हुई है। पवार ने कहा कि फिल्हाल संकट की इस घड़ी में इसपर चर्चा उचित नहीं है। जब चुनाव का समय आएगा, तब सरकार से पूछेंगे। पवार ने कहा कि यह घटना दुखदाई है। जब भी देश पर हमला होता है, तब दशेवासियों में कोई मतभेद नहीं होते।

कुछ लोग इस परिस्थिति को धर्म से जोड़ रहे हैं, जो देश के लिए खतरनाक है

साववड़ के कार्यक्रम में शरद पवार ने कहा कि कुछ लोग इस परिस्थिति को धर्म से जोड़ कर देख रहे हैं। जो देश के लिए बेहद खतरनाक है। समारोह में उपस्थित सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मृत लोगों के परिवारवालों ने बड़ी हिम्मत से परिस्थिति का सामना किया है। इसलिए एक मई को महाराष्ट्र दिन पर 'नागरी शौर्य' पुरस्कार से उनका सम्मान किया जाए। साथ ही सुप्रिया ने मांग करते कहा कि पीड़ित परिवारों के एक व्यक्ति को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए। जिसे लेकर सुले ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र भी लिखा है। सुले ने उम्मीद जताई कि सरकार सकारात्मक निर्णय करेगी।

Created On :   27 April 2025 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story