- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- काटोल
- /
- एसबीएल एनर्जी लिमिटेड की घटना, 2...
Katol News: एसबीएल एनर्जी लिमिटेड की घटना, 2 महिला कामगार घायल - डेटोनेटर बनाते समय हादसा

- कंपनी की गतिविधियां
- 2 महिला कामगार घायल
Katol News. काटोल तहसील के येनवीरा गांव के पास कलमेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एसबीएल एनर्जी लिमिटेड कंपनी में शनिवार को सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच कंपनी के क्रिपिंग ईडी यूनिट में डेटोनेटर बनाते समय स्पार्किंग से 2 महिला कामगार गंभीर रूप से घायल हो गईं। घायल महिलाएं संगीता लोखंडे (काटोल) व वंदना जाधीला (मंडला) को नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पता चलते ही राकांपा (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश उपाध्यक्ष सलिल देशमुख ने निजी अस्पताल में जाकर दोनों घायलों का हालचाल जाना और घटना की गहन जांच कर घायलों के इलाज के लिए उचित व्यवस्था करने की मांग भी की। कलमेश्वर पुलिस स्टेशन के थानेदार मनोज कालबांडे स्टाॅफ के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और पंचनामा किया।
कंपनी की गतिविधियां : एसबीएल एनर्जी लिमिटेड कंपनी में औद्योगिक विस्फोटक और पूरक उपकरण तैयार किए जाते हैं। यहां डेटोनेटिंग फ्यूज, पीईटीएन, डेटोनेटर और तत्सम विस्फोटक तैयार किए जाते हैं।
नहीं मिला प्रतिसाद : इस प्रकरण में एसबीएल एनर्जी लिमिटेड के व्यवस्थापक राकेश तिवारी से संपर्क करने पर कोई प्रतिसाद नहीं मिला।
Created On :   27 April 2025 6:53 PM IST