- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- उपराजधानी से 18 पाकिस्तानी भेजे...
Nagpur News: उपराजधानी से 18 पाकिस्तानी भेजे जाएंगे वापस, जांच - पड़ताल में जुटी पुलिस

- जरीपटका इलाके में रहते हैं
- अच्छी तरह सेटल हो चुके हैं
- 18 पाकिस्तानी भेजे जाएंगे वापस
Nagpur News. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में शार्ट टर्म, मेडिकल या टूरिस्ट वीजा लेकर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित कर वापस भेजा जा रहा है। नागपुर में भी जरीपटका इलाके से 18 पाकिस्तानियों को वापस भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है। इनकी पहचान करने के बाद जरीपटका पुलिस ने इनसे जुड़े रिकार्ड की जानकारी शहर पुलिस आयुक्तालय में भेज दिया है। यह कार्रवाई जरीपटका थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अरुण क्षीरसागर व उनके सहयोगियों ने पूरी की।
रिकार्ड पुलिस आयुक्तालय को भेजा
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जरीपटका इलाके में दो सप्ताह पहले आए 18 पाकिस्तानियों के बारे में जरीपटका पुलिस ने पता लगाया। इनसे जुड़े दस्तावेज की जांच-पड़ताल करने के बाद इसका रिकार्ड पुलिस आयुक्तालय को भेज दिया गया है। पाकिस्तान से आए इन नागरिकों में कम उम्र के बच्चों का भी समावेश है।
अच्छी तरह सेटल हो चुके हैं
शहर पुलिस एक्शन मोड में है। लंबे समय से नागपुर में रह रहे कई पाकिस्तानी नागरिकों में खलबली मच गई है। उन्हें डर सताने लगा है कि कहीं उन्हें भी वापस पाकिस्तान जाना पड़ा तो कहीं के नहीं रह जाएंगे। जरीपटका इलाके में पाकिस्तान से आए कई लोगों ने बाकायदा कारोबार जमा लिया है। बंगले, कार, व्यवसाय सब कुछ सेटल कर चुके हैं। जो लोग पाकिस्तान से भारत आने के बाद नागरिकता हासिल कर चुके हैं, उनके मन में भी कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं।
इनके पास लांग टर्म वीजा
नागपुर में यूं तो 2300 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक रहते हैं, इनमें से अधिकांश के पास व्यावसायिक वीजा है। बताया जाता है कि यह लोग लांग टर्म वीजा लेकर नागपुर आए हैं। लांग टर्म वीजा के उद्देश्य को लेकर पुलिस ने अधिक जानकारी नहीं दी। वरिष्ठ अधिकारी फिलहाल इस मुद्दे पर खुलकर बातचीत करने से बच रहे हैं।
Created On :   27 April 2025 6:38 PM IST