Veer Bal Diwas 2024: पीएम मोदी आज भारत मंडपम में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

पीएम मोदी आज भारत मंडपम में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
  • राष्ट्र के प्रति साहस और संस्कृति को बढ़ावा देना
  • कार्यक्रम में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के विजेता भी रहेंगे मौजूद
  • भारत मंडपम में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 26 दिसंबर 2024 को दोपहर करीब 12 बजे नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित वीर बाल दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम मोदी आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित करेंगे और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित भी करेंगे। आपको बता दें पीएम मोदी बच्चों को देश के भविष्य की नींव के रूप में सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के विजेता भी मौजूद रहेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी आज सुपोषित पंचायत कैंपेन का शुभारंभ करेंगे। इस कैंपेन का उद्देश्य पोषण संबंधी सेवाओं के कार्यान्वयन को अटल करके और सक्रिय सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित करके पोषण संबंधी परिणामों और कल्याण में बेहतर सुधार करना है।

पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार बाल दिवस के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने और राष्ट्र के प्रति साहस और समर्पण की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए देशभर में कई पहलें शुरू की जाएंगी। इसमें अधिक से अधिक युवाओं को जोड़ना है। इस विशेष मौके पर MyGovऔर MyBharat पोर्टल के जरीये इंटरैक्टिव क्विज़ सहित ऑनलाइन प्रतियोगिताओं की एक श्रृंखला आयोजित की जाएगी। स्कूल , बाल देखभाल संस्थानों और आंगनवाड़ी सेंटर्स में कहानी सुनाना, क्रिएटिव लेखन , पोस्टर बनाने जैसी कई रोचक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

Created On :   26 Dec 2024 8:31 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story