CBSE Board Results 2025: जल्द आ सकता है सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करेंगे चेक

जल्द आ सकता है सीबीएसई 10वीं-12वीं का रिजल्ट, जानें कहां और कैसे करेंगे चेक
  • सीबीएसई के रिजल्ट जल्द हो सकते हैं जारी
  • सीबीएसई 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार
  • आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगी जानकारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। धीरे-धीरे हर बोर्ड्स के रिजल्ट्स अनाउंस हो रहे हैं। इसी बीच सीबीएसई बोर्ड के बच्चे भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के बच्चों के रिजल्ट भी जल्द ही अनाउंस किए जा सकते हैं। इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर तुरंत मिल जाएगी और अपना रिजल्ट भी सब वहीं से देखेंगे।

कब से कब तक चली थीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं?

बता दें, सीबीएसई की साल 2025 में 10वीं और 12वीं के एग्जाम्स 15 फरवरी से लेकर 4 अप्रैल तक चली हैं। इस परीक्षा में करीब 42 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे। बीते साल के रिजल्ट शेड्यूल को देखा जाए तो अनुमानित तौर पर इस साल भी रिजल्ट्स मई के महीने के दूसरे में ही देखने को मिल सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2024 में 24 मई को रिजल्ट्स अनाउंस किए गए थे और साल 2023 में 12 मई को जारी किए गए थे। इसलिए इस बार भी अनुमान लगाया जा रहा है कि मई के दूसरे हफ्ते में रिजल्ट अनाउंस किए जा सकते हैं।

कितने मार्क्स होने चाहिए पास होने के लिए?

सीबीएसई एग्जाम्स में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को हर एक सब्जेक्ट में कम से कम 33 मार्क्स तो लाने ही होंगे। इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड का 9 पॉइंट ग्रेडिंग सिस्टम भी लागू है। 100 से 91 मार्क्स वाले छात्रों को A1 ग्रेड मिलेगा। 90 से 81 मार्क्स वालों को A2 ग्रेड दिया जाएगा और ऐसे ही ये ग्रेड E तक दिए जाते हैं।

कहां देख सकते हैं रिजल्ट?

रिजल्ट जारी होने के बाद सभी स्टूडेंट्स सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या फिर results.cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। साथ ही आप डिजिलॉकर ऐप और एसएमएस सेवा की मदद से भी अपने रिजल्ट देख सकते हैं। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि रिजल्ट देखने के लिए अपने एडमिट कार्ड की डीटेल्स अच्छे से फिल करें।

Created On :   28 April 2025 12:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story