Bihar Politics: तपती गर्मी में ताड़ी पर सियासत, तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कहा- शराबबंदी के दौरान थी आरजेडी की थी सरकार

तपती गर्मी में ताड़ी पर सियासत, तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार, कहा- शराबबंदी के दौरान थी आरजेडी की थी सरकार
  • तपती गर्मी में ताड़ी पर सियासत
  • तेजस्वी यादव के बयान पर सम्राट चौधरी ने किया पलटवार
  • कहा- शराबबंदी के दौरान थी आरजेडी की थी सरकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में इस वक्त भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। इस गर्मी में सुकून पाने के लिए लोग अक्सर ताड़ी का सहारा लेते हैं। इस बीच मौसम के साथ साथ बिहार में ताड़ी पर सियासत भी गर्मा रही है। बीते दिन रविवार को आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पासी समाज के कार्यक्रम में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जब 2025 में उनकी सरकार बनेगी, तो ताड़ी को शराबबंदी कानून से हटाने का काम किया जाएगा। पासी समाज पहले की तरह ताड़ी बेच पाएंगे। पीने पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं होगा। तेजस्वी यादव के बयान पर सोमवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस दौरान लालू यादव पर जमकर निशाना साधा।

ताड़ी पर सियासत तेज

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा- जब शराबबंदी कानून लागू हुआ था, तब आरजेडी ही सरकार में थी। इस दौरान उन्होंने ताड़ी को शराबबंदी कानून से क्यों नहीं हटाया? एनडीए सरकार पूरी तरह से नशाबंदी के पक्ष में है। सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि लालू यादव का मलतब ही अपराधी होता है। लालू यादव का परिवार पहले कानून बनाकर जेल में भेजता है और बाद में कहता है।

डिप्टी सीएम का पूर्व डिप्टी सीएम पर तंज

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि 2016 में जब शराबबंदी कानून बन रहा था, उस वक्त तेजस्वी यादव सरकार में थे और उपमुख्यमंत्री थे। उस दिन लालू यादव के परिवार ने विरोध क्यों नहीं किया था? लालू यादव के परिवार ने कानून बनाकर पासी समाज के लोगों को जेल भेजा, यही लोग उस समय सरकार में बैठे थे। बीजेपी नेता ने आगे कहा कि हम नशाबंदी का पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं और नशाबंदी जो सीएम नीतीश कुमार ने लागू की है उससे कार्रवाई होती रहेगी। सरकार का जो निर्णय है कि ताड़ी से निरा उद्योग को पूर्ण रूप से बढ़ावा दिया जाएगा।

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आरजेडी के कुछ नेताओं ने कथित पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं। जिस पर सोमवार को डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि यह आरजेडी का चरित्र है। देश के साथ गद्दारी करते हैं। गरीबों का पैसा लूटते हैं। यह आरजेडी का चरित्र है। जो देश के संविधान की रक्षा नहीं करते हैं, वो आरजेडी और कांग्रेस के नेता हैं। कांग्रेस और आरजेडी के लोग महिमामंडन कर रहे हैं, तुष्टीकरण कर रहे हैं, इस चक्कर में वे लोग भारत को भी गाली दे रहे हैं।

Created On :   28 April 2025 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story