Pahalgam Attack: 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन होने पर AAP नेता संजय सिंह की प्रतिक्रिया, कहा- एजेंडा प्रचार करना ठीक नहीं...

16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन होने पर AAP नेता संजय सिंह की प्रतिक्रिया, कहा- एजेंडा प्रचार करना ठीक नहीं...
  • भारत में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल बैन
  • संजय सिंह का रिएक्शन आया सामने

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा एक्शन लेते हुए पड़ोसी मुल्क के 16 यूट्यूब चैनल बैन कर दिए। भारत सरकार के इसी फैसले पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि अगर यह चैनल्स बंद नहीं होते तो वह अपना एजेंडे का प्रचार करेंगे जो कि बिलकुल सही नहीं है। आपको बता दें कि, यह फैसला गृह मंत्रालय की सिफारिश के बाद लिया गया है। बैन किए गए चैनल्स में Geo News, ARY NEWS, SAMAA TV और BOL NEWS जैसे कई चैनल्स शामिल हैं। इन 16 यूट्यूब चैनल्स के सब्सक्राइबर्स को मिलाया जाए तो इसकी संख्या 63.08 मिलियन होगी।

यह भी पढ़े -'भारत में लोकतंत्र खत्म...तानाशाही के दम पर चल रही सरकार', उदित राज ने केंद्र पर साधा निशाना, राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन

संजय सिंह ने क्या कहा?

AAP नेता संजय सिंह ने भारत द्वारा पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने पर कहा कि इस समय पाकिस्तान के यूट्यूब चैनल यहां पर चले और वह अपना एजेंडा प्रचारित करें, यह ठीक नहीं है। यदि इस पर प्रतिबंध लगाया गया है तो बिल्कुल सही है। जाहिर सी बात है कि वे (पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल) नहीं मानेंगे कि वह (पहलगाम हमले के) आतंकवादी पाकिस्तान के द्वारा पोषित थे।

क्या है बैन लगाने के पीछे की वजह?

न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार ने इन यूट्यूब चैनल्स को बैन इसलिए किया क्योंकि यह झूठ फैलाते थे। भारत, भारती सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और भ्राम पैदा करने वाली बातें करते थे। यह जानकारी एक अधिकारी की ओर से दी गई है।

पाकिस्तान का ऑफिशियल 'एक्स' अकाउंट भी बैन

इससे पहले भारत सरकार ने पाकिस्तान का आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट बैन कर दिया था। इसका मतलब यह कि अब उस अकाउंट पर शेयर किए जाने वाले पोस्ट नहीं दिखेंगे।

Created On :   28 April 2025 5:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story