Pahalgam Attack: पहलगाम आतंकी हमले से होटल बुकिंग्स पर पड़ा कितना असर? कटरा में होटल-रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने की लोगों से अपील

- पहलगाम हमले के बाद होटलों को नुकसान
- 35-37 परसेंट बुकिंग्स कैंसल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्म-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद होटल बुकिंग्स पर काफी असर पड़ रहा है। लोग बुकिंग को कैंसल कर रहे हैं। इस बीच कटरा में होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वजीर ने बताया कि 30 से 37 परसेंट तक बुकिंग कम हुई है। साथ ही साथ उन्होंने लोगों से जम्मू-कश्मीर आने की अपील भी की है। वजीर का कहना है कि कश्मीर के हालात ठीक हैं, कटरा के हालात ठीक हैं। पब्लिक ज्यादा से ज्यादा तादाद में आए। इसके अलावा उन्होंने भरात द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए फैसलों का भी समर्थन किया।
बुकिंग पर असर
राकेश वजीर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले का पूरी बुकिंग पर काफी ज्यादा असर पड़ा है। लगातार बुकिंग रद्द हो रही हैं। हमारे आकलन के मुताबिक अब तक करीब 35 से 37% बुकिंग रद्द हो चुकी हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि खास तौर पर कटरा में हालात पहले कभी बिगड़े नहीं थे, न आज हैं। जिस जगह यह हुआ, वह जगह भी बहुत दूर है और अगर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां पूरी स्थिति ठीक है। हम केंद्र सरकार द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत करते हैं।
भारत के फैसलों पर बयान
कटरा में होटल और रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि भारत ने एक अच्छा कदम उठाया है। इसका असर फ्यूचर में होने वाली घटनाओं पर भी पड़ेगा। मुझे लगता है कि इस बार हो या इससे पहले, दोषियों के खिलाफ एक्शन हुआ है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Rakesh Wazir, president of the Hotel and Restaurant Association in Katra, says, "#PahalgamTerroristAttack has had a significant impact on the entire booking. Bookings are getting cancelled continuously. According to our assessment, about 35 to 37… pic.twitter.com/W7AlWi6ZYY
— ANI (@ANI) April 28, 2025
Created On :   28 April 2025 2:14 PM IST