Congress Rally In Jaipur: मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- 'धर्म, जाति बाद में, देश सबसे पहले'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा- धर्म, जाति बाद में, देश सबसे पहले
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के की संविधान बचाओ रैली
  • मल्लिकार्जुन खड़गे ने पहलगाम हमले को लेकर दिया बयान
  • पीएम मोदी पर भी हमला बोला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज जयपुर में संविधान बचाओ रैली निकाली थी। साथ ही उन्होंने पहलगाम में हुए हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी। उन्होंने पीएम मोदी पर भी कई सवाल खड़े किए हैं। खड़गे का कहना था कि, देश के लिए हम सभी को एकता दिखानी होगी। उन्होंने इस दौरान एक बार फिर से कहा था कि मोदी सरकार की तरफ से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी को खुद भी होना चाहिए था। खड़गे ने ये भी कहा कि, सरकार इस हमले के बाद जो भी फैसले लेगी कांग्रेस पार्टी उनके हित में साथ खड़ी होगी।

संविधान बचाओ रैली

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज जयपुर में संविधान बचाओ रैली निकाली थी। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि, 'मैंने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा था कि पीएम को एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए थी, क्योंकि जब भी देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंची हो तो हम सभी को एकजुट रहना चाहिए।'

'हम सरकार के साथ हैं'- मल्लिकार्जुन खड़गे

पहलगाम हमले को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा था कि, 'हम चाहते थे, इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी अपने प्लान के बारे में बताएं और लोगों के सुझाव भी लें। साथ ही हने सीडब्ल्यूसी मीटिंग भी बुलाई थी, जिसमें हमने ये तय किया था कि हम सभी सरकार के साथ हैं।'

एकजुट की कही बात

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि, 'कांग्रेस पार्टी की तरफ से राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर जाकर पहलगाम के हमले के घायलों से मुलाकात करके बातचीत की थी। लेकिन पीएम मोदी ना ही सर्वदलीय बैठक में आए थे और ना ही कश्मीर गए थे। मैं तो कहना चाहता हूं कि देश सबसे पहले है और देश के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए।'

पीयूष गोयल पर साधा निशाना

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल पर भी निशाना साधा है। उनहोंने कहा कि, 'बीजेपी के मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि हमारे देश में 140 करोड़ लोग हैं, लेकिन उनमें देशभक्ति की कमी है।'

Created On :   28 April 2025 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story