Pahalgam Attack: किसान नेता नरेश टिकैत के बचाव में उतरे राकेश टिकैत, खुद भी दे डाला विवादित बयान, कहा- चोर आपके बीच में है, पाकिस्तान में नहीं

- नरेश टिकैत के बचाव में उतरे राकेश टिकैत
- खुद भी दे डाला विवादित बयान
- कहा- चोर आपके बीच में है, पाकिस्तान में नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश का सियासी माहौल भी हाई है। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष और किसान नेता नरेश टिकैत के दिए गए बयान पर राकेश टिकैत की सफाई है। जिसके चलते वह विवादों में घिर गए हैं। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने करनाल में कहा कि इस हमले से पूरा देश सदमे में है और पूरा देश दुखी है। सरकार को इस मामले में कड़े फैसले लेने चाहिए।
राकेश टिकैत ने नरेश टिकैत के बयान पर सफाई दी
इसके बाद राकेश टिकैत ने नरेश टिकैत के बयान पर सफाई दी और कहा कि हम सरकार के साथ हैं। प्रेस वाले सवाल कर रहे थे। हालांकि, नरेश टिकैत का ऐसा कोई उद्देश्य नहीं था। राकेश टिकैत ने कहा कि लाहौरी नमक को बंद करना चाहिए। मसाले को भी बंद करना चाहिए। पाकिस्तानियों की कमर तोड़नी चाहिए। पूरा देश एकजुट है। कृषि और पानी का हमारा जो इंटरनल मामला है वा चलता रहेगा, लेकिन इस मुद्दे पर हम केंद्र सरकार के साथ हैं। राकेश टिकैत ने आगे कहा कि इस घटना से किसको फायदा हो रहा है, कौन हिंदू-मुस्लिम कर रहा है, इस सवाल का जवाब उसी के पेट में है। घटना करने वाला चोर पाकिस्तान में नहीं है, बल्कि यहीं है। राकेश टिकैत का ये वीडियो उनके पुत्र चरण सिंह ने फेसबुक पर शेयर किया है।
चोर आपके बीच में है- किसान नेता का विवादित बयान
राकेश टिकैत ने कहा- असली सवाल पर किसी का ध्यान नहीं है। जब गांव में किसी की हत्या होती है तो पुलिस सबसे पहले उसे पकड़ती है, जिसे जमीन मिलने जैसा फायदा होता है। ये जो घटना घटी है उसे करने वाले को कहां ढूंढते फिरोगे, चोर आपके बीच में है, पाकिस्तान में नहीं है।
जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि, रविवार को किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि आतंकी हमले के लिए पूरे पाकिस्तान को दोषी ठहराना उचित नहीं है। कुछ लोग आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वहां की पूरी जनता गलत है। साथ ही, ये भी कहा कि पाकिस्तान का पानी रोकना गलत है। किसान चाहे हिंदुस्तान का हो या पाकिस्तान का पानी बंद होने से उसका नुकसान होगा।
Created On :   28 April 2025 8:49 PM IST