'गांधी, सरदार की मिट्टी में पला बढ़ा हूं, देश लूटने नहीं दूंगा' : मोदी

Vadnagar Awaits Return Of Their Son As Prime Minister
'गांधी, सरदार की मिट्टी में पला बढ़ा हूं, देश लूटने नहीं दूंगा' : मोदी
'गांधी, सरदार की मिट्टी में पला बढ़ा हूं, देश लूटने नहीं दूंगा' : मोदी

डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद। अपने गुजरात दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गृह नगर वडनगर में रोड शो किया। पीएम मोदी ने वडनगर में मेडिकल कॉलेज का उद्धाटन भी किया। इसके बाद पीएम भरूच पहुंचे वहां उन्होंने नर्मदा नदी पर बनने वाले नए बैराज का शिलान्यास किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। 

सूरत के उधाना से बिहार के जयनगर तक जाने वाले यात्रियों के लिए यह अंत्योदय एक्सप्रेस चलाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज किसानों को यूरिया खरीदने के लिए लाइन लगानी पड़ती थी। लेकिन अब किसानों को यूरिया खरीदने के लिए लाइन नहीं लगानी पड़ती है। अब यूरिया के लिए किसानों को लाठीचार्ज नहीं झेलना पड़ता है। पीएम ने कहा कि नीम कोटिंग होने से यूरिया की चोरी रुकी है। पीएम ने कहा कि चोर-लुटेरे मेरे खिलाफ खड़े हो कर काम कर रहे है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं गांधी और सरदार की मिट्टी में पला बढ़ा हूं। देश को लूटने वाले चाहे कितने भी इकट्ठे हो जाएं। आखिर कर ईमानदारी जीतने वाली है, ईमानदारी कभी भी नहीं हार सकती, हम ये विश्वास लेकर चलने वाले लोग है।

प्रधानमंत्री बनने के तीन साल बाद पहली बार नरेंद्र मोदी अपने पैतृक गांव वडनगर पहुंचे। वडनगर में हैलीपैड से लेकर पांच किलोमीटर तक का सफर पीएम ने रोड शो किया। जहां-जहां से पीएम का काफिला गुजरा। लाेगों का हुजूम दिखा। पीएम का रोड शो बीएन हाईस्कूल से होता हुआ हाटेश्वर मंदिर में समाप्त हुआ। यह पीएम मोदी का पैतृक मंदिर है इस मंदिर में पीएम मोदी ने भगवान शिव की आराधना की।

इससे पहले रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री अपना काफिला रुकवा कर बीएन हाई स्कूल भी गए। यह वही स्कूल है जहां पीएम नरेंद्र मोदी ने पढ़ाई की थी। इस स्कूल की जमीन को पीएम ने प्रणाम किया। पीएम ने अपने स्कूल की माटी को अपने माथे से लगाया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने साथ के कई लोगों से हाथ मिलाया। जिसके बाद पीएम ने वडनगर में रैली को सबोंधित करते हुए कांग्रेस के आरोपोंं का जवाब भी दिया। 

मोदी के भाषण की मुख्य बातें

  • आज जो कुछ हूं इसी शहर की देन है, इसी मिट्टी के संस्कारों की वजह से हूं। 
  • 2500 साल से असितत्व कायम है वडनगर का। प्राचीन काल में चीनी यात्री ह्वेनसांग ने भी वडनगर का दौरा किया था।
  • "इंद्रधनुष" कार्यक्रम से जुडें आप सभी सरकार के साथ जुड़े
  • रक्तदान, नेत्रदान, श्रमदान से भी बढ़कर बच्चों के टीकाकरण का अभियान है
  • बच्चों का टीकाकरण करवाते हैं तो इससे उसके उज्ज्वल भविष्य की बुनियाद पड़ती है।
  • दिल के मरीजों के लिए स्टंट की कीमतों में कटौती की है।
  • गाइनिकॉलोजिस्ट से अपील कि हर महीने की 9 तारीख के लिए गरीब प्रसूता मां के लिए मेडिकल चेकअप का काम मुफ्त करेंगे
  • अगर स्वच्छता है तो बीमारी आने की हिम्मत नहीं करती है

प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह राज्य गुजरात में हैं। शनिवार को जमानगर पहुंच सर्वप्रथम उन्होंने द्वारिकाधीश के दर्शन कर अपने दौरे का आगाज किया था। रविवार को अपने दौरे के दूसरे दिन मोदी अपने पैतृक स्थान वडनगर जाएंगे। ये प्रधानमंत्री बनने के बाद पहला मौका है जब पीएम अपनी जन्मभूमि जाएंगे। गौरतलब है कि पीएम यूं ही खाली हाथ अपने घर नहीं जा रहे हैं। वडनगर के लोगों के लिए सौगात लेकर गए हैं। मोदी ने आज वहां 600 करोड़ के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का लोकार्पण किया है। वहीं नए रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को भी गांववासियों को समर्पित किया है। 

 

 

 

 

वडनगर पहुंच कर की कुल देवता की पूजा
तय कार्यक्रम के अनुसार मोदी सुबह करीब 10 बजे तक वडनगर मेडिकल कॉलेज पहुंचें। इस दौरान वो अपने कुल देवता हाटकेश्वर मंदिर के दर्शन कर कुलदेेवता की पूजा की। यह वो ही भूमि है जहां पीएम मोदी का बचपन बीता है। वडनगर रेलवे स्टेशन पर ही पीएम मोदी के पिता की चाय की दुकान थी। जहां मोदी चाय बेचा करते थे।

मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन
वडनगर में मोदी जीएमईआरएस कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। वडनगर में कई ऐसे विकास कार्य किए जा रहे हैं, जो कि मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए शुरू किए गए थे, जो कि अब पूरे हो चुके हैं। इस दौरान मोदी मिशन इंद्रधनुष का भी शुभारंभ करेंगे। मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के बाद मोदी साढ़े 10 बजे के करीब एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।

Created On :   8 Oct 2017 8:22 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story