कर्नाटक: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पर बेंगलुरु में हमला , घटना का वीडियो वायरल

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर पर बेंगलुरु में हमला , घटना का वीडियो वायरल
  • अज्ञात आरोपियों पर दर्ज किया गया केस
  • विंग कमांडर ने बताया पूरा घटनाक्रम
  • खून से लथपथ विंग कमांडर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के बेंगलूरु में भारतीय वायुसेना के एक विंग कमांडर पर कुछ अज्ञात लोगों ने अटैक किया। हमले में कमांडर बुरी तरह जख्मी हो गए है। उनके सिर पर चोट आई है। मिली जानकारी के अनुसार कमांडर पर हमला, उस समय हुआ जब वह अपनी पत्नी के साथ एयरपोर्ट जा रहे थे। विंग कमांडर ने घटना के बाद पुलिस एक्शन को लेकर उनकी आलोचना की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विंग कमांडर बुरी तरह जख्मी औ खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं।

विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने कहा बदमाशों ने पीछा किया, उन पर आक्रमण किया और गाली-गलौज की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो पोस्ट शेयर किया। बोस ने घटना की डिटेल बताते हुए चेहरे और गर्दन पर चोटों को दिखाया। खून भी बह रहा था। वे पुलिस स्टेशन गए थे, लेकिन उन्हें तुरंत कोई मदद नहीं मिली।

उन्होंने वीडियो में बताया कि हम डीआरडीओ, सीवी रमन नगर फेज एक में निवास करते हैं। आ सुबह, मेरी पत्नी मुझे एयरपोर्ट ले जा रही थी, तभी पीछे से एक बाइक आई और हमारी कार को रोक दिया। मैं डैश कैम फुटेज भी शेयर करूंगा। बाइक सवारों में से एक ने कन्नड़ में मुझे गाली देना शुरू कर दिया। मेरी कार पर डीआडीओ का स्टिकर देखकर उसने कहा, 'तुम डीआरडीओ के लोग हो', इसके बाद कन्नड़ में और गाली दी। फिर उसने मेरी पत्नी को गाली दी। मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सका'। मेरे गाड़ी से निकलने के बाद उन्होंने चाबी से हमला किया,पत्थर से भी मारा। विंग कमांडर ने अंत में कहा शुक्र है कि मेरी पत्नी मुझे बाहर निकालने के लिए वहां थी।

Created On :   21 April 2025 7:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story